Class 12th Chemistry Chapter 1 (ठोस अवस्था)

Q.1. किसी फलक केन्द्रित घनीय जालक में एक एकक कोष्ठिक कितने फलकों द्वारा समान रूप से सहभाजित होती है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Ans – (C)

Q.2. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ?
(A) bcc और fcc
(B) hep और सिम्पल क्यूबिक
(C) hcp और ccp
(D) bcc और hep
Ans – (C)

Q.3. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ?
(A) Graphite
(B) Quartz Glass (SiO,)
(C) Chrome Alum
(D) Silicon Carbide (Sic)
Ans – (B)

Q.4. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है–
(A) 32%
(B) 34%
(C) 28%
(D) 30%
Ans – (A)

Q.5 निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ?
(A) Sio2
(B) MgO
(C) So2(s)
(D) CrO2
Ans – (C)

Q.6. LiCl, NaCl और KCI के विलयन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक सुचालकता का सही क्रम है –
(A) LiCl > NaCl > KCI
(B) KCI > NaCl > LiCl
(C) NaCl > KCI > LiCl
(D) LiCl > KCI > NaCl
Ans – (B)

Q.7. (Na20) में सोडियम की कीआर्डिनेशन संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 2
Ans – (C)

Q.8. किस अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?
(A) NF3
(B) BF3
(C) Clo2
(D) CH2CI2
Ans – (B)

Q.9. अन्तः केन्द्रित घनीय एकक कोष्ठिका में मुक्त दिक्स्थान की प्रतिशतता है :
(A) 34%
(B) 28%
(C) 30%
(D) 32%
Ans – (D)

Q.10. Fe3O4 ठोस होता है –
(A) अनुचुम्बकीय (Paramagnetic)
(B) प्रतिचुम्बकीय (Diamagnetic)
(C) लौहचुम्बकीय (Ferromagnetic)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C)

Q.11. क्षारकीय धातु हैलाइडों के रंगीन होने की सामान्य कारण है :
(A) अन्तराकाशी स्थल
(B) F-केन्द्र
(C) शॉट्की दोष
(D) फ्रेंकेल दोष
Ans – (B)

Q.12. सोडियम क्लोराइड की संरचना होती है –
(A) अन्तः केन्द्रित घनीय जालक (Body centred cubic)
(B) फलक केन्द्रित घनीय जालक (face centred cubic)
(C) समतलीय वर्गाकार (square planer)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans -(B)

Q.13. एवोग्रडो संख्या (N) बराबर है –
(A) 6.023 x 1024
(B) 6.023 x 1023
(C) 6.023 x 10-23
(D) 11.2
Ans – (B)

Q.14. निम्नलिखित एनीसोट्रॉपी (Anisotropy) दर्शाता है–
(A) काँच
(B) बेरियम क्लोराइड
(C) लकड़ी
(D) पेपर
Ans – (B)

Q.15. इनमें कौन क्रिस्टलीय ठोस का गुण नहीं है –
(A) एनीसोट्रापीक
(B) आइसोट्रॉपीक
(C) कड़ा
(D) घना
Ans – (B)

Q.16. सर्वाधिक फेरोमैगनेटिज्म (Ferromagnetism) पाया जाता है –
(A) Fe
(B) Ni
(C) CO
(D) इसमें कोई नहीं
Ans – (A)

Q.17. वह पदार्थ जिसका OK पर शून्य प्रतिरोध होता है –
(A) सुचालक (conductor)
(B) अतिसुचालक (superconductor)
(C) कुचालक (Insulator)
(D) अर्द्धचालक (semiconductor)
Ans – (B)

Q.18. अंतःकेन्द्रित (Body centred) परमाणु की कोआर्डिनेशन संख्या (coordination number) होती है –
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
Ans – (C)

Q.19. निम्नलिखित एनीसोट्रॉपी (Anisotropy) दर्शाता है–
(A) काँच
(B) बेरियम क्लोराइड
(C) लकड़ी
(D) पेपर
Ans – (B)

Q.20. वह पदार्थ जिसका OK पर शून्य प्रतिरोध होता है–
(A) सुचालक (conductor)
(B) अतिसुचालक (superconductor)
(C) कुचालक (Insulator)
(D) अर्द्धचालक (semiconductor)
Ans – (B)

Q.21. शुद्ध सिलिकॉन को फास्फोरस से डोप करने से –
(A) धात्विक सुचालक
(B) कुचालक
(C) n-प्रकार का अर्द्धचालक
(D) p-प्रकार का अर्द्धचालक
Ans – (C)

Q.22. फेरोमैगनेटिक (Ferromagnetic) है।
(A) Ni
(B) Co
(C) Cro3
(D) सभी
Ans – (D)

Q.23. फ्रेंकल तथा शॉट्की दोनों दोष होते हैं –
(A) NaCl
(B) AgCl
(C) AgBr
(D) KCI
Ans – (C)

Q.24. सर्वाधिक क्लोज पैकिंग किस क्रिस्टलीय जालक रचना में होती है –
(A) सरल घनीय (simple cubic)
(B) फलक केन्द्रित (face centred)
(C) अन्तः केन्द्रित (Body centred)
(D) उपरोक्त सभी
Ans – (B)

Q.25. किस यूनिट सेल में परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है।
(A) bcc
(B) hcp
(C) fcc
(D) क्यूबिक
Ans – (C)

Q.26. Mgo की संरचना NaCIकी तरह होती है।Mgका कोऑर्डिनेसनसंख्या (Coordination number) है।
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D) 8
Ans – (B)

Q.27. ग्रेफाइट है ?
(A) आण्विक ठोस
(B) सहसंयोजक ठोस
(C) आयनिक ठोस
(D) धात्विक ठोस
Ans – (B)

Q.28. क्रिस्टलीय ठोस में शॉट्की दोष (Schottky defect) पाया जाता है जब ?
(A) क्रिस्टलीय ठोस का घनत्व बढ़ता है
(B) धनायन तथा ऋणायन के असमान संख्या अपने स्थान से हटे रहते हैं
(C) आयन अपना सामान्य स्थान छोड़ कर अन्तराकाशी स्थल (Interstitial site) में चला जाता है –
(D) धनायन तथा ऋणायन के समान संख्या अपने स्थान से हट जाते हैं –
Ans – (D)

Q.29. धातु आयन के रंगीन ज्वाला लौ का कारण है –
(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉट्की दोष
(C) धातु की कमी का दोष
(D) धातु अधिकता का दोष
Ans – (D)

Q.30. फलक केन्द्रित क्रिस्टलीय ठोस के प्रत्येक यूनिट सेल में परमाणुओं की संख्या होती –
(A) 6
(B) 8
(C) 4
(D) 5
Ans – (C)

Q.31. अणुचुम्बकीय यौगिक (Paramagnetic compound) में इलेक्ट्रॉन होते हैं:
(A) साझा
(B) अयुग्मित
(C) युग्मित
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)

Q.32. फलक केन्द्रित यूनिट सेल का एक यूनिट, दूसरे यूनिट सेल के कितने संख्या से बराबर-बराबर साझा करते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Ans – (C)

Q.33. Transistor बनाने के लिए सामान्यतः निम्न तत्वों का उपयोग किया जाता है:
(A) C तथा Si
(B) Ga तथा In
(C) P तथा As
(D) Si तथा Ge
Ans – (D)

Q.34. ठोस क्षारीय धातु के हैलाइड का रंगीन दिखने का कारण है –
(A) शॉट्की दोष
(B) फ्रेंकेल दोष
(C) F-केन्द्र (F-centres)
(D) अन्तराकाशी स्थल
Ans – (C)

Q.35. ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है –
(A) एन्थ्रासाइट कोक
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल
Ans – (C)

Q.36. निम्नलिखित में किस तत्त्व से सिलिकॉन (Si) को मिश्रित करने (doping) से p-प्रकार
का अर्द्धचालक (semiconductor) प्राप्त होता है।
(A) सेलेनियम (Se)
(B) बोरान (B)
(C) जरमेनियम (Ge)
(D) आरसेनिक (As)
Ans – (B)

Q.37. किसी आयनिक ठोस की सम्भावित संरचना टेट्राहेड्राल होगी यदि इसके का मान होगा –
(A) 0.414 से 0.732
(B) 0.225 से 0.414
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.732 से 1.0
Ans – (B)

Q.38. किसी घनीय क्लोज पैकिंग संरचना (cubicclosepacked structure) के प्रति परमाण में अष्टफलकीय रिक्ति (octahedral voids) की संख्या है :
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
Ans – (A)

Q.39. CsCI के लिए r+/r – = 093 है तो इसकी सम्भावित संरचना है –
(A) टेट्राहेड्राल
(B) स्क्वायर प्लेनर
(C) आक्टाहेड्राल
(D) bcc
Ans – (D)

Q.40. हीरा के एक यूनिट सेल में कार्बन परमाणुओं की संख्या है-
(A) 6
(B) 1
(C) 4
(D) 8
Ans – (D)

Q.41. कमरे के तापक्रम पर सोडियम धातु की bcc संरचना में किनारे की लम्बाई a=4.29 Å है। सोडियम परमाणु की त्रिज्या है।
(A) 1.40Å
(B) 2.65 Å
(C) 1.85 Å
(D) 2.15 Å
Ans – (C)

Q.42. क्रिस्टलीय दोष के लिए निम्न कथन सही है।
(A) शॉट्की दोष से क्रिस्टलीय ठोस के घनत्व पर कोई प्रभाव नहीं होता है
(B) फ्रेंकेल दोष से क्रिस्टलीय ठोस का घनत्व घटता है
(C) फ्रेंकेल दोष एक प्रकार का dislocation defect है
(D) फ्रेंकेल दोष क्षारीय धातु के हैलाइड में पाया जाता है
Ans – (C)

Q.43. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hep) संरचना में होता है, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है–
(A) 12
(B) 8
(C) 4
(D) 6
Ans – (A)

Q.44. bcc जालक (lattice) एकक कोष्ठिका (unit cel) में रिक्त स्थान है।
(A) 26%
(B) 48%
(C) 23%
(D) 32%
Ans – (D)

Q.45. यदि K+ तथा F- की त्रिज्या क्रमशः 133 Pm तथा 136 Pm हो तो KF में K+तथा F के बीच की दूरी होगी –
(A) 269 Pm
(B) 134.5 Pm
(C) 136 Pm
(D) 3 Pm
Ans – (B)

Q.46. जो धातु हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड संरचना का रवा बनाता है, उसकी सहसंयोजन संख्या (कोऑर्डिनेशन संख्या) होगी-
(A) 12
(B) 8
(C) 4
(D) 6
Ans – (A)

Q.47. ccp संरचना तथा bcc संरचना में मुक्त या अनाध्यासित दिकस्थान (free space) के प्रतिशत क्रमशः हैं।
(A) 30% तथा 26%
(B) 26% तथा 32%
(C) 32% तथा 48%
(D) 48% तथा 26%
Ans – (B)

Q.48. Mgo की संरचना NaCIकी तरह होती है।Mgका कोऑर्डिनेसनसंख्या (Coordination number) है।
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D) 8
Ans – (B)

Q.49. टेट्राहेड्रॉल (Tetrahedral) आकृति के लिए त्रिज्या अनुपात है –
(A) 0 से 0.155
(B) 0.225 से 0.414
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.414 से 0.732
Ans – (B)

Q.50. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) काँच
(D) साधारण नमक
Ans – (C)

Q.51. एक आयनिक यौगिक में ‘A’ ion इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा।
(A) AB
(B) A2B
(C) AB3
(D) A3B
Ans – (C)

Q.52. निम्नलिखित में कौन प्रतिचुंबकीय है ?
(A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+
Ans – (C)

Q.53. निम्नलिखित में से बेरवादार ठोस कौन-सा है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) सामान्य लवण
(D) ग्लास
Ans – (A)

Q.54. एक धातु जिसकी बनावट हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड आकृति है उसकी समन्वयन संख्या होती है?
(A) 6
(B) 12
(C) 8
(D) 4
Ans – (B)

Q.55. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेबेस जालकों की संख्या होती है –
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14
Ans – (A)

Q.56. सदृश परमाणु वाले एक फलक केन्द्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तियों की संख्या है –
(A) 8
(B) 4
(C) 6
(C) 6
(D) 12
Ans – (A)

Q.57. निम्नलिखित में कौन-सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है ?
(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण
(B) सुस्पष्ट द्रवणांक मा.
(C) निश्चित ज्यामितीय आकृति
(D) उच्च अंतराण्विक बल
Ans – (A)

Q.58. उस आयनिक यौगिक की चतुष्फलकीय आकृति होती है जिसमें r+/r – का मान निम्नलिखित में किसके बराबर होता है ?
(A) 0.414 से 0.732
(B) 0.732 से 1.00
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.225 से 0.414
Ans – (D)

Q.59. फलक केन्द्रित इकाई सेल में चतुष्फलकीय रिक्तियों की कुल संख्या होती है –
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Ans – (B)

Q.60. धनायन अन्तराकाश स्थान में उपस्थित हो जाते हैं–
(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉटकी दोष
(C) रिक्तिका दोष
(D) धातु न्यूनता दोष
Ans – (A)

Q.61. शॉट्की दोष (Schottky defect) पाया जाता है–
(A) NaCl
(B) KCl
(C) CSCl
(D) इनमें से सभी में
Ans – (D)

Q.62. पारा (Mercury) का प्रतिरोध (resistance) शून्य हो जाता है –
(A) 4k पर
(B) 10k पर
(C) 20k पर
(D) 25k पर
Ans – (A)

Q.63. BCC संरचना में केन्द्र में अवस्थित परमाणु निम्न यूनिट सेल से साझा करता है।
(A) 1 यूनिट सेल
(B) 4 यूनिट सेल
(C) 3 यूनिट सेल
(D) 2 यूनिट सेल
Ans – (A)

Q.64. सोलर सेल में उपयोग किए जाने वाले पदार्थ में होता है –
(A) Cs
(B) Si
(C) Sn
(D) Ti
Ans – (B)

Q.65. कैलसियम फ्लोराइड (CaF2) के संरचना में धनायन तथा ऋणायन का कोआर्डिनेशन संख्या (Coordination number) क्रमशः होता है।
(A) 6 तथा 6
(B) 8 तथा 4
(C) 4 और 4
(D) 4 और 8
Ans – (B)

Q.66. सहसंयोजक (covalent) ठोस है –
(A) रॉक साल्ट
(B) बर्फ
(C) क्वार्ज
(D) शुष्क बर्फ (dry ice)
Ans – (C)

Q.67. आयोडिन है –
(A) आयनिक ठोस
(B) परमाणविक ठोस
(C) आणविक ठोस
(D) सहसंयोजन ठोस
Ans – (C)

Q.68. किस यूनिट सेल के लिए ∝ = β = 90°, a=b≠c
(A) क्यूबिक (cubic)
(B) ट्राइक्लीनिक
(C) हेक्सागोनल
(D) टेट्रागोनल
Ans – (D)

Q.69. ट्राइक्लीनिक (Triclinic) क्रिस्टल का अक्षीय कोण होता है :
(A) ∝ = β = y 90°
(B) ∝ = y = 90°, β≠ 90°
(C) ∝ ≠ β ≠ y ≠ 90°
(D) ∝ = β = y ≠ 90°
Ans – (C)

Q.70. ठोस AICL, में AIकी Coordination number होती है –
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Ans – (C) 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!