10th के बाद ITI कैसे करें ? यहां से देखें पूरी जानकारी

10th के बाद ITI कैसे करें ? यहां से देखें पूरी जानकारी 

10th के बाद ITI कैसे करें 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस आर्टिकल में दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी बहुत ही अच्छे और मस्त होंगे और आप अपने पढ़ाई में व्यस्त होंगे तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताएंगे कि 10th के बाद आईटीआई कैसे करें बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिनका सपना होता है कि हम दसवीं के बाद आईटीआई में पढ़ाई करें तो आपको जो है अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हम आप सभी के लिए पूरी अपडेट लेकर आ गए हैं आप दसवीं के बाद आईटीआई भी कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया क्या है इस आर्टिकल को पूरे अंत तक पढ़े और पूरी जानकारी आपको समझ में आ जाएगी।

What Is ITI ?

जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दे की आप सभी के दिमाग में एक प्रश्न आता होगा की आईटीआई क्या है तो चलिए आपको जो है चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने वाले हैं आईटीआई क्या है और कैसे करें 10th के बाद देखिए सबसे पहले आईटीआई होता क्या है INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTES ( ITIs) जो की government – run training organizations होते हैं। वहीँ ये post-school technical training प्रदान करते हैं । जिससे की students को Industry demand के हिसाब से तैयार किया जा सके।

इन ITI Courses में students को मुख्य रूप से practical training प्रदान किया जाता है, वहीँ theory के साथ साथ उन्हें vocational training भी प्रदान किया जाता है।

इन ITI Courses में बहुत से job-oriented ITI courses भी होते हैं; लेकिन इनमें से कुछ top 10 ITI courses हैं जिन्हें आप अपने 10th के पढाई के बाद pursue कर सकते हैं. चलिए इन्ही के विषय में जानते हैं. यहाँ से आप आईटीआई के बाद क्या करे जान सकते है। 

10th के बाद आईटीआई कैसें करें ?

Architectural Assistant

यह काफी similar होता है एक professional course के तरह में. वहीँ इसमें majority काम होता है drawing और engineering tasks का. इस प्रकार के Sarkari job में शामिल होता है interior designing, site supervising और architectural technician।

2. Building Maintenance

इस course के अंतर्गत आपको पढाया जाता है की कैसे आप repair और maintain कर सकें residential buildings को जिसमें की शामिल है painting, roofing, installation और drywall करना. वहीँ इसमें आपको काफी opportunities भी मिलती है commercial complexes में एक multiskilled operative और maintenance assistant के तोर पर।

3. Draughtsman (Mechanical)

इस दो वर्षों के course में students को draughtsman के सभी basic concepts से परिचित किया जाता है. वहीँ employment की बात करें तब आपको एक junior technical assistant, Autocad draughtsman, draughtsman piping और एक structural draughtsman की नौकरी मिलती है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।

धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!