Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 3 (सम्पूर्ण क्रान्ति) Objective Question Answer

Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 3 (सम्पूर्ण क्रान्ति) Objective Question Answer

 

”सम्पूर्ण क्रान्ति” 12th हिंदी 

objective 

1. दलविहीन लोकतंत्र एक इसके मूल उद्देश्यों में है 

A) साम्यवाद 

B) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद 

C) समाजवाद

D) अधिनायकवाद 

Ans . B 

2. जयप्रकाश नारायण के बचपन का नाम क्या था 

A) ददन 

B) बाउल 

C) बबन 

D) दीना 

Ans . B 

3. किसने कहा था – अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है 

A) महात्मा गांधी

B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

C) जवाहरलाल नेहरू 

D) लाल बहादुर शास्त्री

Ans . C 

4. इस अस्पताल में दिनकर का निधन हुआ था 

A) अपोलो अस्पताल

B) श्री राम नर्सिंग होम

C) पीएमसीएच पटना 

D) विलिंगडन नर्सिंग होम 

Ans . D 

5. जयप्रकाश नारायण को किस का दलाल कहा गया 

A) रूस 

B) ब्रिटेन 

C) जापान 

D) अमेरिका 

Ans . D 

6. किसे लोकनायक के नाम से जाना जाता है

A) आत्मा गांधी को

B) जयप्रकाश नारायण को

C) महाकवि जायसी को

D) बाल गंगाधर तिलक को 

Ans . B 

7. रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडिया पॉलिटी किसकी रचना है 

A) जवाहरलाल नेहरू 

B) राम मनोहर लोहिया 

C) मदन मोहन मालवीय 

D) जयप्रकाश नारायण 

Ans . D

8. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न की उपाधि दी गई 

A) 1990 में 

B) 1998 में 

C) 1978 में 

D) 1974 में 

Ans . B 

9. जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति वाला ऐतिहासिक भाषण कहां और कब दिया था 

A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को

B) राँची में 5 जून 1975 को 

C) जमशेदपुर में 5 जून 1973 को 

D) पटना में 5 जून 1974 को 

Ans . D 

10. जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था 

A) 1973 ईस्वी में 

B) 1976 ईस्वी में

C) 1974 ईस्वी में 

D) 1977 ईस्वी में 

Ans . C 

11. जयप्रकाश नारायण के पिता का क्या नाम था 

A) दीनदयाल 

B) हरसू दयाल 

C) रामदयाल 

D) सर्वेश दयाल 

Ans . B 

12. संपूर्ण क्रांति किसकी रचना है 

A) राम मनोहर लोहिया

B) डॉक्टर अंबेडकर 

C) कर्पूरी ठाकुर

D) जयप्रकाश नारायण 

Ans . D 

13. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहां हुआ था

A) राघोपुर दियारा

B) सिताब दियारा 

C) बलिया 

D) छपरा 

Ans . B 

14. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है

A) नेताओं के 

B) नई पीढ़ी के 

C) पुरानी पीढ़ी के 

D) पूंजीपतियों के 

Ans . B  

15. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम क्या था

A) लीलावती देवी

B) अमरावती प्रभा

C) प्रभावती देवी

D) प्रभा सिन्हा

Ans . C

16. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न की उपाधि दी गई

A) 1990 में

B) 1998 में

C) 1978 में

D) 1974 में

Ans . B

17. जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है

A) समाज नायक

B) देश नायक

C) लोकनायक

D) जननायक

Ans . C

18. फणीश्वरनाथ रेणु की पुस्तक है

A) सत्य काम

B) कुरुक्षेत्र

C) उस जनपद का कवि हूं

D) मैला आंचल

Ans . D

15. संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था 

A) जवाहरलाल नेहरू 

B) राम मनोहर लोहिया 

C) मदन मोहन मालवीय 

D) जयप्रकाश नारायण 

Ans . D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!