Class 12th Chemistry Chapter 3 (विधुत रसायन)

Q.1. पोटैशियम इलेक्ट्रॉड को प्रयुक्त करते हुए तनु सल्फ्यूरिक अम्ल का वैद्युत् अपघटन करने पर ऐनोड पर प्राप्त उत्पाद होगा ?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans – (B)

Q.2. निम्न में से कौन एक अवरोधक है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) एल्यूमीनियम
(C) डायमण्ड
(D) सिलिकॉन
Ans – (C)

Q.3. लोहे पर प्लेटिंग के लिए सबसे अधिक उपयुक्त धातु जो संक्षारण के विरुद्ध सुरक्षा करती है ?
(A) निकेल प्लेटिंग
(B) कॉपर प्लेटिंग
(C) टिन प्लेनिंग
(D) जिंक प्लेटिंग
Ans – (D)

Q.4. तनु H2SO4 के वैधूत् अपघटन में, ऐनोड पर क्या प्राप्त होता है ?
(A) H2
(B) SO2-4
(C) SO2
(D) O2
Ans – (D)

Q.5. Na3SO4 का विलयन कुछ अक्रिय इलेक्ट्रोड के प्रयोग द्वारा वैद्युत् अपघटित होता है। इलेक्ट्रोड पर बने उत्पाद हैं ?
(A) O2H2
(B) O2.Na
(C) O2.SO2
(D) O2S2O8
Ans – (A)

Q.6. स्मगलर सोने की चोरी सोने के ऊपर आयरन की पर्त लगाकर नहीं कर सकते क्योंकि ?
(A) सोना अधिक घनत्व वाला होता है
(B) आयरन में जंग लगती है।
(C) सोना आयरन की तुलना में ज्यादा अपचयन विभव वाला होता है,
(D) सोना आयरन की तुलना में कम अपचयन विभव वाला होता है
Ans – (C)

Q.7. Al+3विलयन से (AI का परमाणु भार =27.0 g)Al3+ के 9 ग्राम को जमा करने में आवश्यक आवेश है ?
(A) 32166.3 C
(B) 96500.0 C
(C) 9650.0 C
(D) 3216.33 C
Ans – (B)

Q.8. एल्यूमीनियम के जलीय विलयन से 9.65 ऐम्पियर धारा गुजारने पर एल्युमीनियम के एक मिलीमोल को जमा करने में आवश्यक समय है ?
(A) 30S
(B) 10S
(C) 30,000S
(D) 10,000S
Ans – (A)

Q.9. एक वैधूत् अपघटनी सेल में, इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है ?
(A) विलयन में कैथोड से ऐनोड की ओर
(B) बाह्य आपूर्ति द्वारा कैथोड से ऐनोड
(C) अन्तः आपूर्ति द्वारा कैथोड से ऐनोड
(D) अन्तः आपूर्ति द्वारा एनोड से कैथोड
Ans – (C)

Q.10. जलीय विलयन में क्षारीय धातु आयनों की गमनशीलता का सही क्रम है ?
(A) K+> Rb+ > Na+> Li+
(B) Rb+ > K+ > Na+> Li+
(C) Li+ > Na+ > K+ > Rb+
(D) Na+> K+ > Na+ > Li+
Ans – (B)

Q.11. AICI3 के घोल से एक मोल ऐल्युमिनियम को इलेक्ट्रोड पर जमा होने में विधुत की आवश्यकता होगी ?
(A) 1 F
(B) 3 F
(C) 0.33 F
(D) 1 Amp
Ans – (B)

Q.12. 298 k पर निम्नलिखित अर्द्धसेल प्रतिक्रिया के लिए परम अवकरण इलेक्ट्रोड विभव का मान दिया गया है ?
Znt++(aq) + 2e–→ Zn(s), -0.762
Cr3+(aq) + 3e– →Cr(s),-0.740
2H+(aq) + 2e– →H2(g), 0.000
Fe3+(aq) + e–→ Fe++(aq), -0.770
इनमें से सबसे प्रबल अवकारक कौन है ?
(A) Zn(s) 
(B) Cr(s) 
(C) H2(g) 
(D) Fe2+
Ans – (A)

Q.13. किसी Mercury सेल में कौन-सा पदार्थ नहीं होता है ?
(A) Hgo
(B) KOH
(C) Zn
(D) HgCl2
Ans – (D)

Q.14. एक कूलम्ब बराबर होता है ?
(A) 96500 फैराडे
(B) 6.24 x 1018 इलेक्ट्रॉन का आवेश
(C) एक इलेक्ट्रॉन का आवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)

Q.15. जब सेल प्रतिक्रिया साम्यावस्था को प्राप्त कर लेता है उस समय सेल का EMF होता है ?
(A) शून्य
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) निश्चित नहीं
Ans – (A)

Q.16. किसी अर्द्धसेल का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर करता है ?
(A) धातु की प्रकृति पर
(B) सेल में धातु आयन की सान्द्रता पर
(C) तापक्रम
(D) उपरोक्त सभी
Ans – (D)

Q.17. कॉपर सल्फेट (CuSO4) को एल्यूमिनियम के बर्तन में नहीं रखा जा सकता है क्योंकि ?
(A) Cu++ ऑक्सीकृत हो जाता है
(B) Cu++ अवकृत हो जाता है ।
(C) A1 अवकृत हो जाता है
(D) CuSO4 विघटित हो जाता है
Ans – (B)

Q.18. निम्नलिखित में से किस पदार्थ के घोल को कॉपर के बर्तन में सुरक्षित रखा जा सकता है ?
(A) ZnSO4
(B) AgNO3
(C) AuCI3
(D) इनमें से सभी को
Ans – (A)

Q.19. निम्नलिखित में से कौन धातु कॉपर सल्फेट (CuSO4) के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है ?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Mg
(D) Ag
Ans – (D)

Q.20. यदि किसी सेल से अचानक साल्ट ब्रिज को हटा लिया जाय तो सेल का (6 वोल्टेज )
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है यह सेल प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है
Ans – (C)

Q.21. लोहे का संरक्षण रोकने का सबसे अच्छा तरीका है ?
(A) आयरन कैथोड बनाकर
(B) खारे जल में इसे रखकर
(C) इनमें से दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A)

Q.22. जब सीसा संचय बैटरी आवेशित होती है तब ?
(A) लेड डाइऑक्साइड घुल जाती है
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल पुनः बन जाता है
(C) लेड धातु लेड सल्फेट के साथ स्तरित कर दी जाती है
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल की सान्द्रता घटती है
Ans – (B)

Q.23. जब कॉपर के तार का एक टुकड़ा जलीय सिल्वर लवण (सल्फेट) के विलयन में डुबोया जाता है, विलयन नीले रंग का बन जाता है। यह होता है ?
(A) सिल्वर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का ऑक्सीकरण
(C) कॉपर जटिल का निर्माण
(D) कॉपर का अपचयन
Ans – (B)

Q.24. ईंधन सेल में निम्न में से कौन-सी अभिक्रियाएँ प्रयुक्त होती है?
(A) Cd(s) + 2Ni(OH)3(s) → CdO(s) + 2Ni(OH)2(s) + H2O
(B) Pb(s) + PbO2(s) + 2H2SO4(aq.) → 2PbSO4(s) + 2H2O
(C) 2H2(g) + O2(g)O → 2H2O(¡)
(D) 2Fe(s) + O2(g) + 4H(aq.) → 2Fe2+(aq.) + 2H2O
Ans – (C)

Q.25. अगर E० Fe3+/Fe = -0.441 V व E° Fe2+/Fe= 0.771 v हो तब Fe+ 2Fe3+ → 3Fe2+ + अभिक्रिया का मानक EMF होगा।
(A) 1.653 v
(B) 1.212 v
(C) 0.111 V
(D) 0.330 v
Ans – (B)

Q.26. अर्द्धसेल अभिक्रिया A+ + e– → A– बड़े ऋणात्मक आयनन विभव वाली होती है यह बताती है कि ?
(A) A आसानी से ऑक्सीकृत हो जाता है
(B) A आसानी से अपचयित हो जाता है।
(C) A-आसानी से ऑक्सीकृत हो जाता है
(D) A-आसानी से अपचयित हो जाता है
Ans – (C)

Q.27. Zn(s) → Zn2+(aq.) +2e-E° = +0.76 v Ag(s) → Ag+ (aq.)+ e– E° =-0.80 v निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया प्रारंभ में होगी ?
(A) Zn2+ (aq.) + Ag+(aq.) → Zn(s) + Ag(s)
(B) Zn(s) + 2Ag+ (s) → 2Zn2+ (aq.) + Ag+(aq.)
(C) Zn(g) + 2Ag+(aq.) → Zn2+ (aq.)+2Ag(s)
(D) Zn2+(aq.) + 2Ag(s) → 2Ag+(aq.) + Zn(s)
Ans – (C)

Q.28. निम्न अभिक्रिया देखिए Zn + Cu2+ → Zn2++Cu उपर्युक्त निष्कर्ष के आधार पर कौन-सा तथ्य सही है ?
(A) Zn, Zn2+ आयनों में अपचयित हो जाता है
(B) Zn, Zn2+ आयनों में ऑक्सीकृत होता है
(C) Zn2+ आयनों Zn में ऑक्सीकृत हो जाती है
(D) Cu2+ आयन Cu में ऑक्सीकृत हो जाती है
Ans – (B)

Q.29. A,B व C के मानक इलेक्ट्रोड (अपचयन) विभव क्रमशः +0.68,-2.50 व -0.50 v होती है। उनकी अपचयन शक्ति के सही क्रम है।
(A) A > B > C
(B) A > C > B
(C) C > B > A
(D) B > C > A
Ans – (D)

Q.30. फैराडे का विधूत्-अपघटन नियम निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) धनायन के परमाणु भार से
(B) धनायन की गति से
(C) ऋणायन की गति से
(D) इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से
Ans – (D)

Q.31. प्लैटिनम इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल करके तनु H,SO, का वैद्युत अपघटन करने पर ऐनोड पर कौन-सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H2S
(B) 02
(C) so2
(D) H2
Ans – (B)

Q.32. सेल Zn|AnSO4|| CuSO4|Cu का विधुत वाहक बल 1.10 वोल्ट है। उसका कैथोड ?
(A) Zn
(B) Cu
(C) ZnSO4
(D) CuSO4
Ans – (B)

Q.33. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है ?
(A) लेकलांचे सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सान्द्रण सेल
(D) इनमें से सभी
Ans – (B)

Q.34. एक फैराडे का विधुत Cuso4 के घोल से कितना ग्राम ताँबा मुक्त करता है ?
(A) 63.5
(B) 31.75
(C) 96500
(D) 100
Ans – (B)

Q.35. निम्न में कौन लैन्थेनॉयड अनुचुम्बकीय है ?
(A) Ce4+
(B) Yb2+
(C) Eu2+
(D) Lu2+
Ans – (C)

Q.36. प्लैटिनम इलेक्ट्रोड पर आयन पहले अपचयित होता है। जिला
(A) Zn ++ से
(B) Cu ++ से ए
(C) Ag ++ से
(D) I2 से
Ans – (A)

Q.37. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिक्रिया सम्भव नहीं है। कारक 7
(A) Cu + 2AgNO3 → Cu(NO3)2 + 2Ag
(B) CaO + H2 + Ca + H2O
(C) Cu0+ H2 →Cu+H2O
(D) Fe+H2SO4 → FeSO4 +H20
Ans – (B)

Q.38. विधुत रासायनिक श्रेणी के आधार पर तनु अम्लों से प्रतिक्रिया कर हाइड्रोजन नहीं प्रदान करने वाली धातुएँ हैं ?
(A) Ca, Sr, Ba
(B) Cu, Ag, Au
(C) Zn, Fe, Pb
(D) Na, Zn, AI, Cu
Ans – (B)

Q.39. निम्नलिखित में किस धातु के लवण के जलीय विलयन के विधुत विच्छेदन से धातु प्राप्त किया जा सकता है।
(A) Na
(B) Al
(C) Ca
(D) Ag
Ans – (D)

Q.40. N/10 विलयन का प्रतिरोध 2.5 x 103 ओम प्राप्त हुआ। विलयन की तुल्यांकी चालकता है ?
(A) 2.5 ओम-1 cm2 तुल्यांक-1
(B) 0.5 ओम-1 cm2 तुल्यांक-1
(C) 12.5 ओम-1 cm2 तुल्यांकन-1
(D) 5.0 ओम-1 cm2 तुल्यांक-1
Ans – (B)

Q.41. प्रबल वैधूत् अपघट्य की चालकता ?
(A) तनुता पर धीरे से बढ़ती है
(B) तनुता पर घटती है
(C) तनुता पर परिवर्तन नहीं होता है
(D) विलयन के घनत्व पर निर्भर करती है
Ans – (A)

Q.42. NaCl, KBr व KCl के लिए सीमित मोलर चालकताएं क्रमशः 126, 152 व 150 S cm2 mol-1 होती है। NaBr के लिए ∧° है।
(A) 278 S cm-1mol-1
(B) 175 S cm-2mol-1
(C) 128 S cm-2mol-1
(D) 302 S cm-2mol-1
Ans – (C)

Q.43. दिया है, l/a = 0.5 cm-1, R=50 ohm, N = 1.0 वैधूत् अपघटनी सेल की तुल्यांक चालकता है ?
(A) 100 hm-1 cm2 (ग्राम तु०-1)
(B) 20 ohm-1 cm2 (ग्राम तु०-1)
(C) 300 hm-1 cm2 (ग्राम तु०-1)
(D) 100 ohm-1 cm2 (ग्राम तु०-1)
Ans – (A)

Q.44. निम्न विलयनों में से किसकी सबसे उच्च वैधूत् चालकता है ?
(A) 0.1 M एसीटिक अम्लर
(B) 0.1 M क्लोरो एसीटिक अम्ल
(C) 0.1 M फ्लोरों एसीटिक अम्ल
(D) 0.1 M डाइ फ्लोरो एसीटिक अम्ल
Ans – (D)

Q.45. कौन पदार्थ निम्न अभिक्रिया में अपचायक की तरह कार्य करता है ?
H+ + Cr2O2+7+3Ni → 2Cr3+ + 7H2O +3Ni2+
(A) H20
(B) Ni
(C) H+
(D) Cr2O2+7
Ans – (B)

Q.46. निम्न में से कौन-सा हैलोजन अम्ल सबसे प्रबल अपचायक होता है ?
(A) HCI
(B) HBI
(C) HI
(D) HF
Ans – (C)

Q.47. सान्द्रता को बिना खोये, ZnCI2 विलयन किसके साथ सम्पर्क में नहीं रखा जा सकता ?
(A) AU
(B) AI
(C) Pb
(D) Ag
Ans – (B)

Q.48. एक फराडे विधुत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगी ?
(A) एक ग्राम समतुल्य
(B) एक ग्राम मोल
(C) विधुत रासायनिक तुल्यांक
(D) आधा ग्राम समतुल्यांक
Ans – (A)

Q.49. सेल अभिक्रिया स्वतः होती है जब ?
(A) E०सेल  धनात्मक है
(B) AG ऋणात्मक है
(C) AG धनात्मक है
(D) E०सेल ऋणात्मक है
Ans – (B)

Q.50. चालक की चालकता एवं प्रतिरोध निम्नांकित से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) c α R
(B) c = R
(C) c = 1/R
(D) c= iR
Ans – (C)

Q.51. विधुत अपघट्य की विशिष्ट एवं तुल्यांकी चालकता दोनों के बीच का संबंध है ?
(A) ∧v  =Kv
(B) ∧v = Kv/ν
(C) ∧v = 2Kv
(D) ∧v = Kvv
Ans – (D)

Q.52. सेल-स्थिरांक ज्ञात करने के लिए निम्नांकित में से किस सम्बन्ध का उपयोग करते है ?
(A) x = Kv + c
(B) x = Kv – c
(C) x = kv/c
(D) x = c/kv
Ans – (C)

Q.53. घोल की तुल्यांकी चालकता, विशिष्ट चालकता एवं सामान्यता में सम्बन्ध है ?
(A) Av = Kv+ c
(B) Kv = Av/c
(C) Av = Kv + c
(D) Av = 1000/c kv
Ans – (D)

Q.54. वह उपकरण जिसमें ईंधन जैसे हाइड्रोजन और मिथेन के दहन ऊर्जा का सीधे विधुत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, कहते हैं।
(A) डायनेमो
(B) Ni-cd सेल
(C) ईंधन सेलामा
(D) इलेक्ट्रोलाइटिक सेल
Ans – (C)

Q.55. फैराडे का विधुत विच्छेदन का द्वितीय नियम सम्बन्धित है ?
(A) धनायन के परमाणु संख्या से
(B) विधुत के समतुल्य भार से
(C) ऋणायन के परमाणु संख्या से
(D) धनायन के वंग से
Ans – (B)

Q.56. अर्द्ध सेल अभिक्रिया के लिए स्टैण्डर्ड (मानक) इलेक्ट्रोड विभव है:
Zn → Zn++  + 2e-
E° = + 0.76 V
Fe → Fe++ + 2e–E° = + 0.41 V
सेल अभिक्रिया का विधुत वाहक बल Zn + Fe++ →Zn++ Fe हैं
(A) -0.35 v
(B) + 0.35v
(C) –1.17v
(D) +1.17v
Ans – (B)

Q.57. निम्नलिखित में एक आयनिक यौगिक है ?
(A) अल्कोहल
(B) हाइड्रोजन क्लोराइड
(C) शक्कर
(D) सोडियम नाइट्रेट
Ans – (D)

Q.58. सोडियम फ्लोराइड के जलीय घोल का विधुत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं ऋणोद पर प्राप्त प्रतिफल है ?
(A) F2, Na
(B) F2, H2
(C) 02, Na
(D) 02, H2
Ans – (D)

Q.59. साल्ट ब्रिज में KCI का उपयोग किया जाता है क्योंकि ?
(A) K+तथा Cl– इसोइलेक्टिॉनिक है
(B) K+तथा Cl– का समान ट्रान्सपोर्ट संख्या है की कामना कर
(C) KCl एक प्रबल इलेक्ट्रोलाइट है
(D) KCI एक अच्छा जेली बनता है अगर-अगर के साथ
Ans – (B)

Q.60. Zn-CuSO4 सेल के लिए कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह कॉपर से जिंक की तरफ होता है
(B) कॉपर के E०Red का मान जिंक के E०Red के मान से कम होता है
(C) इसमें जिंक एनोड तथा कॉपर कैथोड का काम करता है
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Ans – (C)

Q.61. 96500 कूलॉम CuSO4के विलयन से मुक्त करता है ।
(A) 63.5 ग्राम ताँबा
(B) 31.76 ग्राम ताँबा
(C) 96500 ग्राम ताँबा
(D) 100 ग्राम ताँबा
Ans – (B)

Q.62. विधुत की वह मात्रा जो AgNO3 के घोल में से 108 ग्राम Ag जमा करा सकता हैं।
(A) 1 फैराडे
(B) 1 एम्पीयर
(C) 1 कूलॉम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A)

Q.63. निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक (secondary) सेल हैं।
(A) लेकलॉच सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सान्द्रण सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)

Q.64. निम्न में से कौन सा सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक है ?
(A) F2
(B) Cl2
(C) Br2
(D) I2
Ans – (A)

Q.65. द्रवित सोडियम क्लोराइड के विधुत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है ?
(A) क्लोरीन
(B) सोडियम
(C) सोडियम-अमलगम
(D) हाइड्रोजन
Ans – (B)

Q.66. एक सामान्य हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव शून्य है क्योंकि पानी में ?
(A) हाइड्रोजन आसानी से ऑक्सीजन होता है
(B) इलेक्ट्रोड का विभव शून्य माना गया है
(C) हाइड्रोजन परमाणु का केवल एक इलेक्ट्रॉन है
(D) हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्त्व है
Ans – (B)

Q.67. KNO3 का संतृप्त विलयन ‘लवण सेतू’ बनाने के लिए उपयोग किया जाता है क्योंकि ?
(A) K+ की गति NO–3 से अधिक है
(B) NO–3 की गति K+ से अधिक है
(C) दोनों K+ और NO–3 की गतियाँ लगभग समान है
(D) KNO3 जल में अधिक घुलनशील है
Ans – (C)

Q.68. यदि इलेक्ट्रॉनिक विलयन को नौ गुणा तक तनु कर दिया जाय तो उसकी चालकता ?
(A) नौ गुणा बढ़ जायेगी
(B) नौ गुणा घट जायेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A)

Q.69. अपने विधुत रासायनिक समतुल्यांक के बराबर मात्रा जमा करने के लिए कितनी विधुत धारा 0.25 सेकेण्ड तक प्रवाहित करनी होगी ?
(A) 1 A
(B) 4 A
(C) 5 A
(D) 100 A
Ans – (B)

Q.70. विशिष्ट चालकता की इकाई होती है ?
(A) Ohm cm-1
(B) Ohm cm-2
(C) Ohm-1cm-1
(D) Ohm-1cm-2
Ans – (C) 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!