Class 12th Chemistry Chapter 6 (तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत)

Q.1. कोई खनिज अयस्क कहलाता है यदि धातु –
(A) इससे उत्पन्न न की जा सके
(B) उत्पन्न की जा सके
(C) इससे लाभदायक रूप से प्राप्त की जा सकती है
(D) बहुत महंगी हो
Ans – (C)

Q.2. निम्न में से कौन धातु लवण के जलीय विलयन के वैद्युत अपघटन से प्राप्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) Ag
(B) Mn
(C) Cu
(D) Cr
Ans – (B)

Q.3. सल्फाइड अयस्क के सान्द्रण की विधि है:
(A) झाग प्लवन
(B) भर्जन
(C) वैद्युत अपघटन
(D) बेसेमरीकरण
Ans – (A)

Q.4. मण्डल परिष्करण प्रयुक्त होता है।
(A) अयस्क से सान्द्रण हेतु
(B) धातु ऑक्साइड के अपचयन हेतु
(C) धातु शोधन हेतु
(D) अयस्क के शोधन हेतु
Ans – (C)

Q.5. पाइराइट से कॉपर के निष्कर्षण के दौरान प्राप्त धातुमल मख्यतः बना होता है:
(A) Cu2s
(B) FeSiO3
(C) CuSiO3
(D) Sio2
Ans – (B)

Q.6. बॉक्साइट के शोधन में प्रयुक्त विधि है:
(A) झाग प्लवन
(B) निक्षालन
(C) द्रवण
(D) चुम्बकीय पृथक्करण
Ans – (B)

Q.7. धातुकर्म में प्रयुक्त खनिजों की मृदा अशुद्धियाँ कहलाती है।
(A) धातुमल
(B) गालक
(C) आधात्री
(D) अयस्क
Ans – (C)

Q.8. वैद्युत अपघटन प्रयुक्त होता है।
(A) वैधुत लेपन में
(B) वैधुत शोधन में
(C) (A) और (B) दोनों में
(D) किसी में नहीं
Ans – (C)

Q.9. मैक आर्थर विधि किसके लिए प्रयुक्त होती है।
(A) Ag
(B) Fe
(C) CI
(D) O2
Ans – (A)

Q.10. कॉपर के वैद्युत शोधन में गोल्ड की थोड़ी-सी मात्रा किस रूप में जमा होती है ?
(A) एनोड पंक
(B) कैथोड पंक
(C) कैथोड
(D) वैद्युत अपघट्य
Ans – (A)

Q.11. जिंक के विद्युत शुद्धिकरण में
(A) ग्रेफाइट का एनोड होता है
(B) अशुद्ध जिंक का कैथोड होता है
(C) धातु आयन एनोड पर अपचयित होता है
(D) अम्लीय जिंक सल्फेट का उपयोग इलेक्ट्रोलाइट के रूप में किया जाता है
Ans – (D)

Q.12. फफोलेदार कॉपर (Blister copper) है
(A) अशुद्ध कॉपर
(B) Cu मिश्रधातु
(C) शुद्ध कॉपर
(D) कॉपर जिसमें 1% अशुद्धि रहती है
Ans – (D)

Q.13. किस विधि से अशुद्ध धातु को शुद्ध नहीं किया जाता है ?
(A) Mond’s विधि
(B) Van-Arkel विधि
(C) Amalgamation विधि
(D) द्रवीकरण विधि
Ans – (C)

Q.14. निम्न में कौन धातु विद्युतीय विधि द्वारा निष्कर्षित नहीं किया जाता है ?
(A) Na
(B) Mg
(C) AI
(D) Fe
Ans – (D)

Q.15. व्यावसायिक लोहा का सबसे शुद्ध रूप है
(A) ढलवाँ लोहा
(B) पिटवा लोहा
(C) इस्पात
(D) कच्चा लोहा
Ans – (B)

Q.16. Zone refining विधि के द्रवित जोन
(A) में अशुद्धि रहता है
(B) सिर्फ शुद्ध धातु रहता है
(C) धातु की तुलना में अशुद्धि अधिक अधिक रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C)

Q.17. निम्न में प्रद्रवण विधि को व्यक्त करता है
(A) ZnCO3 → ZnO + CO2
(B) Fe2O3 + 3C → 2Fe + 3CO
(C) 2Pbs + 3O2 → 2PbO + 2SO2
(D) Al2O3.2H2O → Al2O3 + 2H2O
Ans – (B)

Q.18. निकेल के शुद्धिकरण की विधि Ni + 4CO 320K → Ni(CO)4420K Ni + 4CO → कहलाता है
(A) जोन शुद्धिकरण
(B) मौण्ड विधि
(C) वान-आरकेल विधि
(D) द्रवीकरण
Ans – (B)

Q.19. Na[Ag(CN)2] से Ag प्राप्त करने के लिए किस धातु से प्रतिक्रिया करायी जाती है ?
(A) Fe
(B) Na
(C) Zn
(D) Au
Ans – (C)

Q.20. निम्न में किसमें Ca तथा Mg दोनों उपस्थित हैं ?
(A) चूना पत्थर
(B) चॉक
(C) आइसलैण्ड स्पार
(D) डोलोमाइट
Ans – (D)

Q.21. आयरन का महत्त्वपूर्ण अयस्क हैः
(A) सिडेराइट
(B) हेमेटाइट
(C) पाइराइट
(D)बॉक्साइट
Ans – (B)

Q.22. अर्जेन्टाइट से सिल्वर का निष्कर्षण किस विधि से किया जाता है ?
(A) स्वतः अपचयन
(B) कार्बन अपचयन
(C) संकर लवण बनाकर
(D) विद्युत अपघटन
Ans – (C)

Q.23. लोहा का खनिज है
(A) मालाकाइट
(B) हेमेटाइट
(C) कॉपर ग्लास
(D) जिंक ब्लैंड
Ans – (B)

Q.24. आयरन के निष्कर्षण में उत्पन्न धातुमल है:
(A) CO
(B) FeSiO3
(C) MgSiO3
(D) CasiO3
Ans – (D)

Q.25. सल्फर को दूर करने के लिए पाइराइट का गर्म किया जाना कहलाता है।
(A) प्रगलन
(B) निस्तापन
(C) द्रवण
(D) भर्जन
Ans – (D)

Q.26. निकिल का शोधन उसके किस यौगिक के ऊष्मीय अपघटन से होता है ?
(A) हाइड्रॉक्साइड
(B) क्लोराइड
(C) एजाइड
(D) कार्बोनिल
Ans – (D)

Q.27. भूपर्पटी में सर्वाधिक प्राप्त (भारानुसार) तत्त्व हैः
(A) Si
(B) Al
(C) 0
(D) Fe
Ans – (B)

Q.28. जलीय एलुमिना को निर्जल एलुमिना में बदलने वाली प्रक्रिया कहलाती है।
(A) भर्जन
(B) निस्तापन
(C) सज्जीकरण
(D) प्रगलन
Ans – (B)

Q.29. कोलेमेनाइट (Colemanite) है।
(A) Na2B4O7.10H2O
(B) Ca2B6O11.5H2O
(C) NaBO2
(D) H3BO
Ans – (B)

Q.30. थर्माइट विधि में अपचायक होता हैः
(A) निकेल
(B) सिल्वर
(C) कॉपर
(D) सोडियम
Ans – (D)

Q.31. स्वतः अपचयन विधि से निम्न में से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है ?
(A) Cu तथा Hg
(B) Zn तथा Hg
(C) Cu तथा Al
(D) Fe तथा Pb
Ans – (A)

Q.32. जब AgCI के साथ KCN की प्रतिक्रिया करायी जाती है
(A) Ag अवक्षेपित हो जाता है
(B) एक जटिल आयन का निर्माण होता है
(C) पोटैसियम का अवकरण हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)

Q.33. गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है
(A) कैलेमाइन को
(B) हेमेटाइट को
(C) कैल्थोपाइराइट को
(D) बॉक्साइट को
Ans – (B)

Q.34. निम्न में से किस अयस्क का सान्द्रण रासायनिक लिचिंग विधि से किया जाता को है ?
(A) गैलेना
(B) कॉपर पायराइट
(C) सिनेबार
(D) एजेनटाइट
Ans – (D)

Q.35. स्वतः अपचयन विधि से निम्न में से किस धातु का निष्कर्षण नहीं किया जाता
(A) Hg
(B) Cu
(C) Pb
(D) Fe
Ans – (D)

Q.36. फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है ?
(A) सिनेवार
(B) बॉक्साइट
(C) मालाकाइट
(D) जिंकाइट
Ans – (A)

Q.37. मालाकाइट (Malachite) अयस्क का सूत्र है
(A) Fe3o4
(B) Mn3O4
(C) NiAs
(D) Cu(OH)2.Cuco3
Ans – (D)

Q.38. इस्पात को लाल तप्त कर धीरे-धीरे ठंढा करने की विधि को कहते हैं
(A) हारडेनिंग
(B) एनिलिंग
(C) टेम्परिंग
(D) नाइट्राइडिंग
Ans – (B)

Q.39. सोना से Cu तथा Ag अशुद्धि को बाहर किया जाता है
(A) अशुद्ध सोना को तनु H2SO4 के साथ उबाल कर
(B) अशुद्ध सोना को सान्द्र H2SO4 के साथ उबाल कर
(C) विद्युतीय विधि से
(D) (B) तथा (C) दोनों से
Ans – (D)

Q.40. कार्बन-अपचयन विधि से निष्कर्षित किया जाता है
(A) Cu
(B) AI
(C) Fe
(D) Mg
Ans – (C)

Q.41. किसके धातुकर्म में एलुमिनोतापीय विधि प्रयुक्त होती है ?
(A) Pb
(B) Ag
(C) Cr
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C)

Q.42. अर्द्धचालक में प्रयुक्त सिलिकॉन तत्त्व का शोधन होता है:
(A) मंडल परिष्करण द्वारा
(B) गर्म करके
(C) झाग प्लवन द्वारा
(D) निर्वात् में गर्म करके
Ans – (A)

Q.43. प्रगलन में एक अतिरिक्त पदार्थ मिलाया जाता है जो अशुद्धियों से संयोजित होकर गलनीय उत्पाद बनाता है, इसे कहते हैं:
(A) धातुमल
(B) पंक
(C) आधात्री
(D) गालक
Ans – (D)

Q.44. भट्टी में क्षारीय अस्तर दिया जाता है।
(A) निस्तापित डोलोमाइट का
(B) चूने पत्थर का
(C) कैल्शियम का
(D) सोडियम का
Ans – (A)

Q.45. पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक प्राप्त तत्त्व है।
(A) आयरन
(B) एलुमिनियम
(C) कैल्शियम
(D) सोडियम
Ans – (B)

Q.46. निम्न में कौन-सा असत्य कथन है ?
(A) कैलामीन एवं सिडेराइट कार्बोनेट हैं
(B) अर्जेंटाइट एवं क्यप्राइट ऑक्साइट हैं
(C) जिंक ब्लेंड एवं आयरन पाइराइट सल्फाइड हैं
(D) मैलासाइट एवं एजुराइट कॉपर के अयस्क हैं
Ans – (B)

Q.47. निम्न में कौन मैगनेसियम का अयस्क नहीं है ?
(A) जिप्सम
(B) डोलोमाइट
(C) मैगनेसाइट
(D) का लाइट
Ans – (A)

Q.48. धातु की चमक का कारण है।
(A) उसका उच्च घनत्व
(B) उसका उच्च परिष्कृत होना
(C) उसकी रासायनिक निष्क्रियता
(D) मुक्त इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति
Ans – (D)

Q.49. किसी इमल्शन (पायस) को नष्ट किया जा सकता है
(A) जमाकर (freezing)
(B) इलेक्ट्रोड फोरेसिस (विद्युतकण संचालन
(C) इमल्सीफायर मिलाकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)

Q.50. साइनाइड विधि से निष्कर्षित धातु है:
(B) कॉपर
(C) आयरन
(A) सिल्वर
(D) सोडियम
Ans – (A)

Q.51. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) फेन उत्पादन विधि
(B) जारण
(C) गुरुत्व
(D) कार्बन के द्वारा अवकरण
Ans – (A)

Q.52. क्षयरोग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा ऐंटिबायोटिक का प्रयोग होता है ?
(A) Pencillin
(B) Streptomycin
(C) Tetracycline
(D) Chloromycetin
Ans – (B)

Q.53. सबसे अधिक विद्युत धनात्मक धातुओं को उसके अयस्कों से निष्कर्षण होता है।
(A) उच्च ताप पर कार्बन के द्वारा अवकरण से
(B) रक्त उबकरण से
(C) तापीय विघटन के द्वारा
(D) विलगित आयनिक लवणों के विद्युत-विच्छेदन के द्वारा
Ans – (D)

Q.54. निम्नलिखित में कौन-सी धातु उसके अयस्क की अभिक्रिया सोडियम सायनाइड के तनु विलयन से कराकर प्राप्त की जाती है ?
(A) Cu
(B) Zn
(C) Ag
(D) Pt
Ans – (C)

Q.55. अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?
(A) प्रक्षेत्र शोधन
(B) क्युपेलीकरण
(C) वाष्प-अवस्था विधि
(D) निस्तापन
Ans – (A)

Q.56. निम्नलिखित में कौन सल्फाइड अयस्क हैं ?
(A) मैलेकाइट
(B) गैलना
(C) कैलेमाइन
(D) का लाइट
Ans – (B)

Q.57. डी०एन०ए० संरचना में एडेनीन एवं थायमीन के बीच हाइड्रोजन बंध की संख्या
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans – (B)

Q.58. विधुत स्विचों का निर्माण होता है
(A) ग्लिप्टल से
(B) बैकालाइट से
(C) पॉलिस्टाइरीन से
(D) यूरिया फॉर्मेल्डीहाइड रेजिन से
Ans – (B)

Q.59. कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?
(A) फास्फोरस
(B) मैंगनीज
(C) कार्बन
(D) सिलिकॉन
Ans – (C)

Q.60. समीकरण 4M + 8CN– + 2H2O + O2 → 4[M(CN)2] + 4OH- में धातु M होगा
(A) Cu
(B) Fe
(C) Au
(D) Zn
Ans – (C)

Q.61. निम्न में से किस सल्फाइड अयस्क का फेन प्लवन विधि से सान्द्रण नहीं होता
(A) एर्जेनटाइट
(B) गैलेना
(C) कॉपर पायराइट
(D) सैफैलराइट यान
Ans – (A)

Q.62. Ag2S से Ag के निष्कर्षण में किस प्रतिकारक का उपयोग किया जाता है ?
(A) NaCN
(B) O2की उपस्थिति में NaCN
(C) NaCl
(D) AgNO3
Ans – (B)

Q.63. आग बुझाने के उपयोग में आने वाला पदार्थ
(A) CHCl3
(B) CCl4
(C) C2H5OC2H5
(D) C2H5OH
Ans – (B)

Q.64. सल्फाइड अयस्क से कॉपर के निष्कर्षण में निम्न में से किस यौगिक से Cu2Oका अपचयन होता है ?
(A) FeS
(B) CO
(C) Cu2S
(D) SO2
Ans – (C)

Q.65. Blast furnace की निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया उष्माशोषी है ?
(A) CaCO3 → CaO + CO2
(B) 2C+O2 → CÓ
(C) C+O2 → CÓ2
(D) Fe2O3 + 3CO → 2Fe + 3CO2
Ans – (A)

Q.66. अयस्क से गन्धक अशुद्धि को हटाने के लिए वायु की उपस्थिति में गर्म करने की विधि को कहते हैं
(A) निस्तापन
(B) जारण
(C) प्रद्रवण
(D) कोई नहीं
Ans – (B)

Q.67. निम्न में से किस धातु को विद्युत शुद्धिकरण द्वारा शुद्ध किया जाता है ?
(A) AI
(B) Bi
(C) Sn
(D) Pb
Ans – (A)

Q.68. जिरकोनियम का शुद्धिकरण निम्न प्रकार से किया जाता है
Zr(अशुद्ध ) + 2I2 → 523k → ZrI4 → 1800k → Zr (शुद्ध) + 2I2 इस विधि को कहते है
(A) आसवन विधि
(B) द्रवीकरण विधि
(C) Van-Arkel Fale
(D) मौण्ड विधि (Mond’s)
Ans – (C)

Q.69. Van-Arkel विधि से शुद्ध किया जाता है।
(A) Ni तथा Fe
(B) Ga तथा Sn
(C) Zr तथा Ti
(D) Ag तथा Au
Ans – (C)

Q.70. किस विधि से द्रविण सोडियम हाइड्रोक्साइड का विद्युत विच्छेदन कर सोडियम प्राप्त किया जाता है ?
(A) कास्टनर विधि
(B) सायनाइड विधि
(C) डाउन विधि
(D) (B) तथा (C) दोनों
Ans – (A) 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!