DANCE CLASSES BUSNIESS: डांस क्लास फुले और कमाए हजारों

DANCE CLASSES BUSNIESS:डांस क्लास फुले और कमाए हजारों

DANCE CLASSES BUSNIESS

नृत्य कला हमारे देश की धरोहर है इस कला के हमारे देश में पूजा की जाती है कल की नृत्य कला ने आज के समय के डांस का रूप ले लिया है परंतु इस कला का सम्मान जब हमारे पूर्वज करते थे तो हमें भी सदैव करनी चाहिए।

डांस हमारे आज के समय में भी उतना महत्व रखता है जितना पहले था या फिर कहा जाए पहले से भी ज्यादा किसी भी सेरेमनी या पार्टी जैसे शादी इत्यादि में अगर डांस ना हो तो वह पूरा कार्यक्रम टीका लगता है।

यदि आपको भी डांस में थोड़ी बहुत रुचि और आप इसे अच्छे से करना जानते हो आप तो आप इसे भी पैसे कमा सकते हो आप छात्रों को डांस करना सीख सकते हो और उनसे पैसे कमाया जा सकता हैं।

डांस क्लास कैसे शुरू करें

आज के समय में डांस की मांग बढ़ चुकी है इसके लिए लोगों को हमेशा डांस सिखाने वाले की आवश्यकता पड़ती ही पड़ती है छोटे बच्चे हो या बड़े फिर महिला हो या पुरुष आज सभी को किसी न किसी कार्यक्रम में नियुक्त करना रहता है इसके लेवल डांस सिखाने वाले को ढूंढते हैं

एक अच्छे डांस क्लास खोलने के लिए आपको नेट में रुचि होना बहुत जरूरी है जिससे आप अपने विद्यार्थियों को अच्छे से सीख सके आपको जिस चीज में रुचि होता है वही चीज आप दूसरों को भी अच्छे से सीख सकते हैं साथ ही आपको अपने विद्यार्थी के प्रति भी जिम्मेदार होना पड़ेगा।

इसके साथ आपको अपने बिजनेस का फ्यूचर प्लान और रणनीति भी बनाना होगा आपको याद तय करना होगा कि आप किस नृत्य कला को अपने डांस क्लास में सिखाओगे साथ ही आपको अपने हुनर और मेहनत की कितनी फीस लेनी चाहिए इन सभी बातों की जानकारी के लिए आप किसी अच्छे डांसिंग स्टूडियो से इंटरेक्ट कर कुछ समय के लिए काम भी कर सकते हैं।

डांस क्लास शुरू करने के लिए सही जगह

आप डांस क्लास खोलने के लिए और अपने विद्यार्थियों को सीखने के लिए अपने घर को भी सुनिश्चित कर सकते हो परंतु अगर आप अपने बिजनेस को घर से शुरू नहीं कर रहे हो तो आपको उसके लिए एक ऐसी जगह ढूंढनी होगी जहां लोगों की आबादी ज्यादा हो और यह भी ध्यान रखना होगा कि आपका विद्यार्थियों का घर आपका डांस सेंटर से ज्यादा दूर ना हो

और आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपका डांस क्लास जिस स्थान पर है वहां से आने-जाने के लिए यातायात का प्रबंध भी अच्छा हो।

डांस क्लास बिजनेस में लागत

इस बिजनेस में लागत इस बात पर निर्भर करता है कि आप यह बिजनेस किस स्तर पर चालू कर रहे हो अगर आप भैया बिजनेस छोटे स्तर या फिर अपने घर पर चालू कर रहे हो तो आपको इसमें ना के बराबर लागत लगेगी।

और यदि आप यह बिजनेस बड़े स्तर पर चालू करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक जगह की जरूरत होगी और भी सारे उपकरण जैसे लैपटॉप म्यूजिक सिस्टम लाइट्स की भी आवश्यकता पड़ेगी तो इस अनुसार आपका लागत 1 लाख से डेढ़ लाख रुपए तक आ सकती है।

डांस क्लास बिजनेस से लाभ

डांस क्लास से आप कमाई अच्छी तरह कर सकते हो बट या कुछ बातों पर निर्भर करता है जैसे की

  • आप अपने कला में कितने अच्छे हैं और आप दूसरे को कितने अच्छे से सीख पाते हो
  • आप अपने विद्यार्थी के साथ कैसा व्यवहार रखते हो और दूसरे लोगों का आपके बारे में क्या राय है
  • आपने अपनी फीस कितनी और किस पैमाने पर रखी है
  • और आप अपने क्लास की मार्किंग कितनी सटीक और विस्तृत की है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!