ICICI Bank Small Business Loan: अब आसानी से पाएँ आईसीआईसीआई बैंक से कुटीर उद्योग लोन, यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी एवं आवेदनं प्रक्रिया।

ICICI Bank Small Business Loan: अब आसानी से पाएँ आईसीआईसीआई बैंक से कुटीर उद्योग लोन, यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी एवं आवेदनं प्रक्रिया।

ICICI Bank Small Business Loan

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी इस पोस्ट में, दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको ICICI Bank के छोटा बिजनेस लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आपका सवाल है की छोटा बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा या छोटा बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलता है तो आप आईसीआईसीआई छोटा बिजनेस लोन के साथ जुड़ सकते है। हम नया छोटा बिजनेस शुर करने, छोटा बिजनेस का विस्तार करने के लिए या छोटा बिजनेस से जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए लोन लेते है तो वह Small Business Loan कहलाता है।

अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह ICICI Bank भी ग्राहकों को छोटा बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करता है।  इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की आईसीआईसीआई बैंक छोटा बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज, पात्रता, interest rate क्या है और किस प्रकार से हम आवेदन कर सकते है आदि, इस लिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े। 

ICICI Bank Small Business Loan  2023

छोटा बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार के होते है। यह लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए। अगर ग्राहक का क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा है तो ग्राहक बैंक की आकर्षक ब्याज दरो के साथ ऋण प्राप्त कर सकता है। आईसीआईसीआई छोटा बिजनेस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तुरंत छोटा बिजनेस लोन (Instant Small Business Loan) प्राप्त कर सकते है।

ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बैंक सूक्ष्म, लघु, मध्यम उधोगो के लिए कई प्रकार के Small Business Loan प्रदान करता है। अलग अलग लोन के तहत पात्रता और ऋण राशी अलग अलग प्रकार से हो सकती है। बैंक सुरक्षित और असुरक्षित दोनों प्रकार के छोटा बिजनेस लोन प्रदान करता है।

ICICI Small Business Loan Highlight

लोन का नाम आईसीआईसीआई बैंक छोटा बिजनेस लोन 2023
बैंक का नाम आईसीआईसीआई बैंक
प्रोसेसिंग शुल्क सुरक्षित सुविधाएं : सुविधा राशि का 1% (साथ ही लागू कर)

असुरक्षित सुविधाएं : सुविधा राशि का 2% (साथ ही लागू कर) तक

ब्याज दर सुरक्षित सुविधाओं के लिए: रेपो दर तक +6। 0% (गैर पीएसएल)
सीजीटीएमएसई और स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत सुविधाएं: रेपो दर तक +7। 10% (पीएसएल और गैर पीएसएल मामले)। असुरक्षित सुविधाओं के लिए : निश्चित दर : 17% तक।

प्रत्येक ऋण के लिए ब्याज दर व्यवसाय, वित्तीय, ऋण राशि और कार्यकाल के आकलन के आधार पर निर्धारित की जाती है।

आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www। icicibank। com

ICICI Bank Small Business loan Interest rate?

किसी भी छोटा बिजनेस लोन के लिए apply करने से पहले आपको उस लोन की Small Business Loan interest rate के बारे में जानकारी होना जरुरी है।  आपको बता दे की प्रत्येक ऋण के लिए ब्याज दर व्यवसाय, वित्तीय, ऋण राशि और कार्यकाल के आकलन के आधार पर निर्धारित की जाती है। ICICI Bank के द्वारा पैस की जाने वाली ब्याज दर आप निचे देख सकते है:

  • सुरक्षित सुविधाओं के लिए: रेपो दर तक +6। 5% (नॉन पीएसएल)।
  • सीजीटीएमएसई और स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत सुविधाएं : रेपो दर +7। 10% तक (पीएसएल और गैर पीएसएल मामले)।
  • असुरक्षित सुविधाओं के लिए: फिक्स्ड दर 17% तक।

आईसीआईसीआई बैंक छोटा बिजनेस लोन योजनायें

ICICI Bank छोटा बिजनेस लोन के तहत कई प्रकार के ऋण प्रदान करता है जिनके बारे में आप यहाँ जान सकते है:

  • कार्यशील पूंजी वित्त (Working Capital Finance)
  • टर्म लोन्स (Term Loans)
  • जीएसटी छोटा बिजनेस लोन (GST Small Business Loan)
  • इंस्टाओडी (InstaOD)
  • नई संस्थाओं के लिए ऋण (Loans for New Entities)
  • संपार्श्विक मुक्त ऋण (Collateral Free Loans)
  • वित्तीय के बिना ऋण (Loans without Financials)
  • आयातकों और निर्यातकों के लिए वित्त (Finance for Importers & Exporters)
  • इंस्टा-सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा (Insta-Secured Overdraft Facility)

कार्यशील पूंजी वित्त (Working Capital Finance)

  • यह लोन आपका व्यवसाय को बढ़ावा देने में आपकी मदद करेगा।  त्वरित प्रसंस्करण, कई संपार्श्विक विकल्प और प्रतिस्पर्धी ब्याज दरो के साथ आप इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • अपने व्यवसाय की जरूरत को पूरा करने के लिए आप नकद ऋण सीमा/ओवरड्राफ्ट सुविधा (Cash Credit limit/Overdraft) का लाभ ले सकते है।
  • अगर आप विनिर्माण, सेवा या व्यापार में लगे हुए है तो आप इस ऋण का लाभ ले सकते है।
  • एकमात्र स्वामित्व फर्म, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सीमित लोक कंपनी इस लोन के लिए पात्र है।
  • कोई भी एक निर्माता, सेवा प्रदाता, खुदरा विक्रेता/थोक विक्रेता या आयात/निर्यात में लगे व्यापारी इस लोन के लिए apply कर सकते है।
  • प्रतेक ऋण की ब्याज दर आपकी व्यावसायिक प्रोफ़ाइल, पिछले ट्रैक रिकॉर्ड, वित्तीय रिकॉर्ड, आवश्यक ऋण राशि और ऋण की अवधि के आकलन के आधार पर तय की जाती है।

टर्म लोन्स (Term Loans)

  • वाणिज्यिक संपत्ति खरीदने, एक नई औद्योगिक इकाई स्थापित करने या अपनी मौजूदा इकाई का विस्तार/आधुनिकीकरण करने के लिए आप टर्म लोन ले सकते है।
  • लचीली चुकौती अवधि।
  • लोन की लोन अवधि 7 वर्ष तक है।
  • भविष्य के नकदी प्रवाह के आधार पर आकलन।
  • 2 करोड़ रूपये तक CGTMSE योजना के तहत संपार्श्विक मुक्त सावधि ऋण भी उपलब्ध है।

जीएसटी छोटा बिजनेस लोन (GST Small Business Loan)

  • जीएसटी छोटा बिजनेस लोन के तहत आसान और सरल उत्पाद ओवरड्राफ्ट 2 करोड़ रूपये तक प्राप्त कर सकते है।
  • कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं।
  • 1 करोड़ रूपये की ऑनलाइन तत्काल सैद्धांतिक मंजूरी के साथ।
  • जीएसटी रिटर्न के आधार पर सरल मूल्यांकन मानदंड।
  • स्व-अधिकृत आवासीय/वाणिज्यिक/औद्योगिक संपत्ति के लिए ओवरड्राफ्ट प्राप्त करें।
  • 1 करोड़ रूपये से अधिक की राशी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी शाखा में जाकर सम्पर्क करें।

इंस्टाओडी (Insta OD)

  • अपने व्यवसाय की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • न्यूनतम दस्तावेज के साथ ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ प्राप्त करें।
  • कोई संपार्श्विक की जरूरत नहीं।
  • तत्काल मंजूरी।
  • उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज का भुगतान करें।
  • मौजूदा ग्राहकों के लिए 15 लाख रूपये और नए ग्राहकों के लिए 10 लाख रूपये तक ओवरड्राफ्ट।
  • मोजुदा ग्राहकों के लिए तत्काल ऋण का वितरण।
  • कोई पूर्व भुगतान / फौजदारी शुल्क नहीं।
  • कोई प्रतिबद्धता शुल्क नहीं।
  • इस लोन का लाभ लेने के लिए आपका बैंक के साथ कॉर्पोरेट बैंकिंग संबंध होना जरुरी है।

नई संस्थाओं के लिए ऋण (Loans for New Entities)

  • एक नया छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए छोटा बिजनेस से जुड़े खर्चो की पूर्ति के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • खुदरा, विनिर्माण, थोक, व्यापार (आयात/निर्यात) और सेवा उद्योग इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • 1 वर्ष या इससे अधिक उम्र के निर्माताओं, व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं के द्वारा नकद ऋण/ओवरड्राफ्ट/निर्यात ऋण और गैर-निधि आधारित सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है।
  • वाणिज्यिक संपत्तियों की खरीद और व्यापार विस्तार की जरूरतों की पूर्ति के लिए इस ICICI Bank Small Business Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

संपार्श्विक मुक्त ऋण (Collateral Free Loans)

  • बहुत से सूक्ष्म, लघु उधोग एसे होते है जिनके पास गिरवी रखने के लिए कोई चीज नहीं होती है, एसे उधोगो को लाभ प्रदान करने के लिए बैंक ने इस लोन योजना को शुरू किया है।
  • यह एक संपार्श्विक मुक्त ऋण है।
  • इस लोन को CGTMSE (क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट) के तहत लौंच किया गया है।
  • आप इस लोन के तहत 2 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।

वित्तीय के बिना ऋण (Loans without Financials)

  • सूक्ष्म, लघु, मध्यम उधोगो के लिए आप इस ऋण का लाभ ले सकते है।
  • ग्राहक को उसके पिछले लेनदेन इतिहास के आधार पर ऋण प्रदान किया जाता है।
  • ओवरड्राफ्ट और गैर-निधि आधारित सुविधाओं की प्रकृति में लेनदेन इतिहास के आधार पर आप 1 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • लेखापरीक्षित वित्तीय की कोई आवश्यकता नहीं।
  • 3 वर्ष की न्यूनतम विंटेज आवश्यक।

आयातकों और निर्यातकों के लिए वित्त (Finance for Importers & Exporters)

  • यह लोन आयातकों और निर्यातकों के लिए के लिए पैस किया गया है।
  • लोन के तहत आप विदेशी मुद्रा और हेजिंग समाधानों के माध्यम से अपनी वित्तीय जरुरतो को पूरा कर सकते है।
  • इस लोन के तहत एक निर्यातक के रूप में ग्राहक को प्री-शिपमेंट और पोस्ट-शिपमेंट फाइनेंस के लिए एक्सपोर्ट क्रेडिट मिलता है।
  • व्यापार की सुविधा के लिए साख पत्र।
  • विदेशी मुद्रा जोखिम को कम करने।
  • वायदा और विकल्प जैसे डेरिवेटिव समाधानों का उपयोग करके आप अपने विदेशी मुद्रा जोखिम को कम कर सकते है।

इंस्टा-सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा (Insta-Secured Overdraft Facility)

  • यह आपको सुरक्षित ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करता है।
  • आपकी कार्यशील पूंजी की जरुरतो को पूरा करने वाला यह एक ऑनलाइन प्लेटफोर्म है।
  • ओवरड्राफ्ट सुविधा की तत्काल स्वीकृति।
  • ऑनलाइन प्रोसेसिंग।
  • किसी भी प्रकार के वित्तीय दस्तावेज की आवश्यकता नहीं।
  • न्यूनतम दस्तावेज।
  • 10 मिलियन रुपये तक का सुरक्षित ओवरड्राफ्ट।
  • पूर्व-योग्य ऑफ़र।
  • इस लोन के तहत न्यूनतम ऑफर राशी 1। 5 मिलियन है और अधिकतम 10 मिलियन।
  • एकमात्र स्वामित्व फर्म, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस लोन के लिए आवेदन कर सकती है।

ICICI Bank Small Business loan के लिए Eligibility क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक छोटा बिजनेस लोन के लिए apply करने से पहले आपको उसकी पात्रता के बारे में जानकारी होनी चाहिए।  अगर आप इस लोन के लिए पात्रता रखते है तो ही लोन के लिए apply कर सकते है।  छोटा बिजनेस लोन की पात्रता आवेदक के कई कारको पर निभर करती है जैसे की आवेदक की आयु, आय, सिबिल स्कोर, व्यवसाय की प्रकृति, व्यवसाय का कार्यकाल आदि।

ICICI Bank ग्राहकों को अपनी पात्रता की गणना करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Eligibility calculator की मदद से यह गणना कर सकते है की आप कितने ऋण के लिए पात्र है।

बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता निम्न प्रकार से है:-

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • कोई भी स्व-नियोजित गैर-पेशेवर या स्व-नियोजित पेशेवर व्यक्ति बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • न्यूनतम कारोबार होना चाहिए: गैर-पेशेवरों के लिए 40 लाख रूपये और पेशेवरों के लिए 15 लाख रूपये।
  • कर के बाद न्यूनतम लाभ : प्रोपराइटरशिप फर्म/स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए 2 लाख रुपए और गैर-पेशेवरों के लिए 1 लाख रूपये।
  • व्यापार स्थिरता निम्न होनी चाहिए: वर्तमान व्यवसाय में कम से कम 5 वर्ष और डॉक्टरों के लिए न्यूनतम 3 वर्ष।
  • आईसीआईसीआई बैंक के साथ मौजूदा संबंध: पिछले 36 महीनों में न्यूनतम 1 वर्ष का देयता संबंध (चालू या बचत खाता) या संपत्ति संबंध (ऋण)।

आपके बिज़नेस लोन की पात्रता को कई कारक प्रभावित करते है जो इस प्रकार से है:-

  • आवेदक की आयु
  • व्यवसाय की प्रकृति
  • आईटीआर और बिक्री कर रिटर्न
  • आवेदक का सिबिल स्कोर
  • मौजूदा कार्यशील पूंजी ऋण, यदि कोई हो तो
  • व्यापार लाभप्रदता
  • कोई अन्य मौजूदा ऋण
  • व्यापार कार्यकाल, अस्तित्व और व्यापार का स्थान
  • वार्षिक बिक्री/टर्नओवर

ICICI Bank Small Business loan के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज लगेंगे?

आईसीआईसीआई छोटा बिजनेस लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने सभी दस्तावेज एक साथ रख लेने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उन्हें दिखा सकें:

  • आवेदन फार्म: विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म और ग्राहक को पावती दी जानी चाहिए।
  • केवाईसी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति।
  • एंटिटी प्रूफ – पार्टनरशिप डीड/सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन/दुकानें और इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट।
  • इकाई, प्रोपराइटरों/साझेदारों/निदेशकों, सुरक्षा प्रदाताओं और गारंटरों के पैन कार्ड की प्रति।
  • , प्रोपराइटरों/साझेदारों/निदेशकों, सुरक्षा प्रदाताओं और गारंटरों का पता प्रमाण।
  • पिछले 3 वर्षों के लेखापरीक्षित/अनंतिम वित्तीय।
  • संस्था के लेटरहेड पर चालू वर्ष का प्रदर्शन और अनुमानित कारोबार।
  • उधार लेने वाली संस्था का पिछले 1 वर्ष का आयकर रिटर्न (आय की गणना और पावती की प्रति के साथ)।
  • बैंक स्टेटमेंट (45 दिनों से अधिक पुराना नहीं): पिछले 6 महीनों के लिए नवीनतम बैंक विवरण (पहली बार उधारकर्ता के मामले में) और 12 महीने (टेकओवर प्रस्तावों के मामले में)।

सुविधा विशिष्ट दस्तावेज (Facility Specific Documents):

  • आदेश प्रतियों / आशय पत्र / अनुबंध समझौतों के साथ हाथ और स्थिति में आदेश।
  • पिछला 3 अंतर्देशीय एलसी लेनदेन विवरण ट्रैक रिकॉर्ड का पता लगाने के लिए।
  • परियोजना की रिपोर्ट जिसमें परियोजना की लागत, वित्त के साधन, किए गए व्यय और अनुमानों के साथ उचित विवरण शामिल हैं।
  • दस्तावेजी प्रमाणों के साथ बिजली, प्रदूषण, भवन योजना के लिए सरकार की मंजूरी।
  • खरीदी जाने वाली संपत्ति का प्रोफार्मा चालान, भूमि के मामले में आवंटन पत्र / वाहन विलेख की प्रति, निर्माण की जाने वाली इमारत की लागत को मान्य करने के लिए वास्तुकार प्रमाण पत्र।

आईसीआईसीआई बैंक से छोटा बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।  आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी गई है:

ICICI Bank से  Small Business loan के लिए  online apply कैसे करें?

ICICI Business Loan website

  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको छोटा बिजनेस लोन के सेक्शन में जाना है।
  • अगले पेज पर आपके सामने सभी छोटा बिजनेस लोन की सूचि आ जाएगी।
  • आप जिस छोटा बिजनेस लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने ICICI Small Business Loan से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी।
  • आवेदन करने के लिए Apply now के आप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें।
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।

ICICI Bank से  Small Business Loan के लिए  Offline Apply कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ICICI Bank की शाखा में जाना होगा।
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा।
  • बैंक कर्मचारी आपको ICICI Small Business Loan से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेगा।
  • फिर आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे।
  • आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से ICICI bank Small Business loan application form pdf डाउनलोड कर सकते है।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें, अपने दस्तावेज अटेच करें और इसे बैंक में जमा करवा दे।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा।

ICICI Small Business loan EMI calculator

लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने लोन की EMI (Equated Monthly Installment) की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।  आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Small Business loan EMI calculator के माध्यम से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है।

लोन की ईएमआई मुख्यतः लोन की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है।  जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने EMI calculator ओपन हो जायेगा।  इसमें आप ऋण राशी, लोन अवधि और ब्याज दर को दर्ज करके ईएमआई की गणना कर सकते है।

 ICICI Bank Small Business Loan Fees & Charges

प्रोसेसिंग शुल्क सुरक्षित सुविधाएं : सुविधा राशि का 1% (साथ ही लागू कर)

असुरक्षित सुविधाएं : सुविधा राशि का 2% (साथ ही लागू कर) तक

स्टाम्प ड्यूटी और अन्य वैधानिक शुल्क राज्य के लागू कानूनों के अनुसार
साख पत्र और बैंक गारंटी पर कमीशन कार्यकाल के आधार पर और गैर-निधि आधारित सुविधा की राशि के आधार पर 2% प्रति वर्ष कमीशन लिया जाएगा
प्रतिबद्धता शुल्क स्वीकृति पत्र में उल्लिखित नियमों और शर्तों के अनुसार प्रतिबद्धता शुल्क लिया जाएगा

ICICI Bank Customer Care Number ?

ICICI Bank Small Business loan से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप Customer Care Number पे संपर्क कर सकतें हैं:-

  • Personal Banking: 1860 120 7777
  • Wealth / Private Banking: 1800 103 8181
  • Corporate / Small Business/ Retail Institutional Banking: 1860 120 6699

Important Link

Some Important Links 

Official Website  Click Here 
Latest Updates  Click Here 
Telegram  Click Here 

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!