JUICE CORNER:जूस का बिजनेस करें और कमाए हजारों में

JUICE CORNER:जूस का बिजनेस करें और कमाए हजारों में

JUICE CORNERअभी के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही जागरूक हैं क्योंकि आज बहुत सारी खतरनाक बीमारियां तेजी से फैल रही है इसीलिए लोग अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदैव संतुलित और स्वस्थ आहार लेना पसंद कर रहे हैं बहुत सारे लोग अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए फल और सब्जियों के जूस का सेवन करते हैं।

लेकिन सभी लोग खुद से फल या सब्जी के जूस तैयार नहीं कर सकता है जिसकी वजह से उन्हें मार्केट में फलों का जूस पीना पसंद है इस स्थिति में अगर आप एक अच्छा बिजनेस का सोच रहे हो तो आप एक जूस कॉर्नर खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो इससे संबंधित जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल में बने रहें।

क्या है जूस कॉर्नर का बिजनेस(what is juice business)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जूस हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद है यह स्वाद में जितना बेहतर होता है उतने शरीर के लिए भी लाभदायक होता है यही कारण है कि अधिकतर लोग अपने दैनिक जिंदगी में जूस का सेवन करते हैं आमतौर पर लोग अनार आम संतरा इत्यादि फलों का जूस पीना अधिक पसंद करते हैं इसलिए जूस का बिजनेस काफी तेजी से फैल रहा है।

यह बिजनेस ऐसा है इसमें आपको फल के जूस तैयार करके उन्हें बचना होगा आप चाहो तो फल के अलावा सब्जियों के भी जूस बनाकर उनसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन इस बिजनेस मैं मुनाफा कमाने के लिए आपको अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्राप्त करनी होगी इसके बाद ही आपके पास अधिक से अधिक ग्राहक होंगे और आपका व्यापार ऊंचाई तक जाएगा

कैसे खोलें जूस की दुकान(How to open a juice corner)

इस बिजनेस में आपको कई महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान रखना होगा इसलिए जरूरी है कि आप जूस के बिजनेस चालू करने से पहले एक उचित योजना बनाकर ही काम चालू करें अगर आप एक योजना के साथ यह व्यापार करते हो तो अपनी प्लानिंग में यह सुनिश्चित करें की आपको यह जूस का बिजनेस किस क्षेत्र में खोलना है।

जूस की दुकान के लिए जगह का चयन करना

अगर अपने मन बना लिया है तो यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इस बिजनेस के लिए एक अच्छी जगह क्या चयन करना होगा इस बात का ध्यान रखें कि जहां भी यह जूस का दुकान आप खोलते हो वहां पर भीड़ अच्छी खासी आनी चाहिए और एक मार्केट एरिया में होनी चाहिए आप अपने व्यापार के हिसाब से और सही जानकारी प्राप्त करके ही जगह का चयन करें।

जूस की दुकान के लिए कर्मचारियों का व्यवस्था करना

अगर आप हाल ही में बिजनेस स्टार्ट करते हो तो आपको किसी भी कर्मचारी की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन हां जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता है आपको दो कर्मचारी कम से कम रखना होगा ताकि आप अपने ग्राहकों को जल्दी सेवा उपलब्ध करा सको।

जूस कॉर्नर के लिए आवश्यक मशीन बर्तन एवं उपकरण

एक जूस कॉर्नर खोलने के लिए आपको अनेकों बर्तन और उपकरण की जरूरत होगी इसके साथ ही आपको एक मशीन की भी आवश्यकता होगी जूस बनाने वाली मशीन को जूसर नाम से भी बोला जाता है जिससे आप फल या सब्जी इत्यादि के जूस निकाल कर भेज सकोगे इसके साथ अपने फलों और बर्फ रखने के लिए आपको एक फ्रिज की भी आवश्यकता होगी।

इसके अलावा फलों तथा सब्जियों को छीलने और काटने के लिए चाकू एवं अन्य उपकरणों की आवश्यकता होगी आप अगर इन सभी चीजों की व्यवस्था अपने दुकान पर रखते हो तो यह आपका बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी।

कच्चे माल की व्यवस्था

वैसे तो जूस का बिजनेस चालू करने के लिए आपको बहुत सारे चीजों की आवश्यकता होगी लेकिन अगर आप निचले स्तर से यह बिजनेस चालू करते हो तो आपको कच्चे माल की आवश्यकता होगी जैसे सब्जी फल की ड्राई फ्रूट्स इत्यादि।

आप यदि चाहे तो यह सभी कच्चे माल किसी बड़े दुकानदार या मंदी से भी गाड़ी सकते हो बस यह सुनिश्चित रखें कि आप जहां से भी कच्चे माल ले रहे हो वह ताजा और कम कीमत पर सभी कच्चा माल उपलब्ध करा दे।

जूस कॉर्नर की मार्केटिंग

यह बिजनेस के लिए आप अपने ग्राहक को अच्छे से वादा कर इस बिजनेस का खबर और लोगों तक पहुंचा सकते हो लेकिन अगर आप अपने बिजनेस से अधिक से अधिक मुनाफा का मन चाहते हो तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके क्षेत्र में सभी लोग आपके दुकान के बारे में जाने इसके लिए आपको मार्केटिंग की जरूरत पड़ेगी आप ग्राहक को आकर्षित करने के लिए ऑफलाइन पोस्ट या बैनर का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर आप ऑनलाइन वेबसाइट ग्रुप के भी मदद से अपना मार्केटिंग कर सकते हो और अपनी बिजनेस की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

जूस कॉर्नर में लगने वाली लागत

यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी और कम लागत में शुरू कर सकता है यदि आप यह बिजनेस निकली स्तर पर चालू करना चाहते हो तो आपको कम से कम ₹50000 तक का निवेश करना होगा अगर आप अपने बिजनेस को अच्छे तरीके से अपने ग्राहकों का जी सुविधा प्रदान करके बिजनेस शुरू कर रहे हो और इसे बहुत बड़ा बनना चाह रहे हो तो ₹100000 से 10 लख रुपए तक का खर्च करना पड़ेगा आप चाहे तो किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन भी ले सकते हो।

जूस कॉर्नर से होने वाले लाभ

जूस की दुकान से लाभ के अगर बात की जाए तो आप इससे अच्छे खासे लाभ कमा सकते हो यदि आप अपने दुकान खोलकर 15 या ₹20 प्रति जूस के गिलास बेचे और दिन के 10 क्लास भेजते हो तो आसानी से ₹1500 तक कमा सकते हो। इसी प्रकार आप महीने के तकरीबन 15000 बिना किसी समस्या के मुनाफा कमा सकते हैं और यदि आप एक ऐसे स्थान पर अपना जूस कॉर्नर खोल रहे हो जहां बहुत ही अधिक भीड़ भार है और अलग-अलग रेट पर जूस के गिलास बेचकर हर महीने आप तकरीबन ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!