Navi App Se Personal Loan Kaise Le : नेवी एप से ऐसे मिलेगा इंस्टेंट पर्सनल लोन, 10 मिनट में पैसे अकाउंट में

Navi App Se Personal Loan Kaise Le : नेवी एप से ऐसे मिलेगा इंस्टेंट पर्सनल लोन, 10 मिनट में पैसे अकाउंट में

Navi App Se Personal Loan Kaise Le

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

नहीं हम आपको नवी APP से पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जहां से आप बहुत कम समय में इंटरेस्ट पर्सनल लोन ले सकते हैं
कितनों का तो मन में यह सवाल आया होगा कि नवी ऐप क्या है। तो दोस्तों हम बता दें कि नवी ऐप एक भारतीय फाइनेंसियल सर्विस कंपनी है जो ग्राहकों को कई प्रकार के लोन प्रदान करता है, और उनमें से एक पर्सनल लोन है।

तो आप नवी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या नवी पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करके आसानी से इस लोन के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है और घर बैठे अप्रूवल ले सकते है। लोन अप्रूवल होने के बाद ऋण की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

नवी पर्सनल लोन के प्रकार

Navi कई प्रकार के पर्सनल लोन ग्राहकों प्रदान कर रहा है जिन्हें आप यहाँ देख सकते हो:

● विवाह ऋण (Wedding Loan)
● यात्रा ऋण (Travel Loan)
● ऋण समेकन ऋण (Debt Consolidation Loan)
● चिकित्सा ऋण (Medical Loan)
● टॉप-अप ऋण (Top-up Loans)
● गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan)

Navi पर पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता

किसी भी बैंक या इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए हमें उसके योग्यता मानदंडों पर खरा उतरना होता है। ठीक उसी प्रकार से Navi App पर लोन लेने के लिए भी कुछ योग्यता मापदंड हैं जोकि इस प्रकार हैं:-

● आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
● यह एप केवल भारतीय नागरिकों को ही लोन प्रदान करती इसलिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
● आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए।
● Navi एप पुरे भारत में लोन प्रदान नहीं करता बल्कि यह कुछ चुनिंदा शहरों में ही अपनी सेवाएं प्रदान करता है। आप Navi App में ही चेक कर सकते हैं कि Navi App आपके शहर में लोन प्रदान करता है या नहीं।
Navi Personal Loan प्राप्त करने के लिए दस्तावेज
सचिन बंसल जी का Navi App हमें न्यूनतम कागजात पर पेपरलेस लोन प्रदान करता है। इस एप से लोन लेने के लिए हमें निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है।
● आधार कार्ड | Aadhaar Card
● पैन कार्ड | PAN Card
अगर आपके पास केवल यही दो Documents हैं तो आप Navi Application पर Instant Personal Loan Apply कर सकते हैं। आइये कुछ ही समय में नवी ऐप से ऑनलाइन लोन लेने की Process समझते हैं।

नवी पर्सनल लोन कैसे मिलेगा (Navi App Se Loan Kaise Milega)
नवी लेंडिंग एप्प के द्वारा इंस्टेंट लोन हासिल करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए नवी ऐप पर ऑनलाइन Instant Loan के लिए आवेदन/Apply करके मात्र 24-48 घंटे के भीतर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
STEP 1. नवी एप पर आपको अकाउंट बनाना होगा
STEP 2. इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार लोन चयन करें
STEP 3. आप अपनी सभी पेशा/व्यक्तिगत जानकारी भरे। आपका नाम और आपका Marital Status.

● आपकी मासिक आय
● आप किस क्षेत्र में काम करते हैं।
● आपके लोन लेने का कारण क्या है।
● आपकी पैन कार्ड संख्या
● आपकी जन्म तिथि जो पैन कार्ड पर है।
● आपके एरिया का 6 अंकों का पोस्टल कोड।
● आपकी शैक्षिक योग्यता।

STEP 4. अपने लोन प्रोसेस होने तक रुकिए
STEP 5. लोन राशि और Installment चुनिए
STEP 6. अपना KYC प्रक्रिया को पूरा करें
STEP 7. लोन अमाउंट अपने बैंक में पाइए
नावी एप्प से कितना लोन मिल सकता है?
Navi App के माध्यम से हम 10,000 से लेकर 20,00,000 रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप नवी एप्प में होम लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको 1.5 करोड़ तक का घर लोन मिल सकता है।
नवी लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना देना पड़ता है? 

Navi एप से लोन लेने पर लोन की वार्षिक ब्याज दरें 9.9 से 36 प्रतिशत तक की हो सकती हैं। असल में यह दरें आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करती हैं। जितना लोन के लिए आपका प्रिंसिपल अमाउंट ज्यादा होता है उतनी ही लोन दरें भी कम होती जाती हैं।
अगर आपके मन में Navi Personal Loan Apply Online और Navi App Se Loan Kaise Le से मिलते-जुलते कोई सवाल उमड़ रहे हो तो आप Navi Help line से कांटेक्ट कर सकते हैं

Some Important Links

Apply For Loan  Click Here 
Telegram  Click Here 
Homepage  Click Here 

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!