ELECTRONICS SHOP BUSNIESS:इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का बिजनेस करें और डेली कमाए हजारों में

ELECTRONICS SHOP BUSNIESS:इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का बिजनेस करें और डेली कमाए हजारों में

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस क्या होता है

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस में इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट जैसे टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन मोबाइल माइक्रोवेव इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को बेचना है इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस कहलाता है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे शुरू करें(How to start Electronic shop)

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इस बिजनेस का पर्याप्त जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि यह बिजनेस एक बहुत बड़ी बिजनेस होती है और इसमें लागत भी बहुत ज्यादा लगती है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आपको इस बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए यह सारी जानकारी आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप में कुछ दिन कम कर प्राप्त कर सकते हैं और सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप खुद का इलेक्ट्रॉनिक शॉप या शोरूम खोल सकते हैं।

1.अपने Mission और Vision को जानना

या बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपना मिशन और विजन जानना बहुत जरूरी है यानी आपका लक्ष्य क्या है और आपका इस बिजनेस को लेकर क्या प्लांस है आपका बजट क्या है और आप अपने बिजनेस को कितने आगे तक ले जाना चाहते हैं आपके टारगेट कस्टमर कौन होंगे इत्यादि जैसे चीजों की पूरी प्लेन तैयारी और जानकारी आपको होनी चाहिए।

  1. सही स्थान पर शोरूम की स्थापना करना

इस बिजनेस की पर्याप्त जानकारी के बाद आपको आपके बिजनेस या शॉप के लिए एक सही स्थान का चयन करना होगा राजस्थान का तात्पर्य है कि आपका शॉप या शोरूम किसी अच्छे और बड़े मार्केट के बीच हो जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा से ज्यादा हो क्योंकि लोग इलेक्ट्रॉनिक की मार्केटिंग करने बाजार या बड़े शोरूम के लिए ही जाते हैं इसलिए आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका शोरूम सही जगह हो।

  1. आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

इलेक्ट्रॉनिक शॉप या शोरूम खोलने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया होती है कुछ कागजात के आवश्यकता होती है जिसे देने के बाद आपको एक लाइसेंस प्राप्त होगा और आप अपने दुकान या शोरूम को खोल सकोगे कानून रूप से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जिन-जिन डॉक्यूमेंट आवश्यकता होगी वह है:-

  • शॉप का नाम
  • कंपनी का चुनाव के आप PVT या LLP खोलना चाहते हैं
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन करें
  • चौक खोलने का रजिस्ट्रेशन कारण
  • आइसो लाइसेंस ले
  • और अगर खुद की जगह है तो बिल्डिंग परमिट ले
  • ट्रेड लाइसेंस
  • MSME लाइसेंस ले
  • ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड लाइसेंस
  • करंट अकाउंट खुलवाए
  1. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का कलेक्शन उचित होनी चाहिए

आजकल बाजार में जो सबसे ज्यादा दिखता है वही बिकता है अर्थात जिस समाज का प्रचार ज्यादा से ज्यादा होता है वह सामान ज्यादा बिकता है आपको यह कोशिश करना है कि आप ज्यादा से ज्यादा ब्रांडेड कंपनियों के ही इलेक्ट्रानिक वस्तुएं अपने दुकान पर रखें।

आपके दुकान में हर श्रेणी के लोग आएंगे चाहे वह अमीर हो या मिडिल क्लास तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप सभी वस्तुएं बजट के अनुसार रखें क्योंकि हर लोगों का बजट अलग-अलग होता है आप अपने शॉप में ब्रांडेड समाज के साथ लोकल कंपनी के भी सामान रख जो कि मिडिल क्लास लोगों के भी बजट में फिट आ सके

कंपनियां जिसका माल आपको ज्यादा रखना है

  • SONY
  • LG
  • SAMSUNG
  • GODREJ
  • WHIRLPOOL
  • SYSKA
  • ONIDA
  • PANASONIC
  • SANSUI

 प्रोडक्ट जो आप अपने शॉप में बेच सकते हैं।

  • Electronic Appliances
  • Electronic Mobile products and accessories
  • Electronic lighting
  • Electronic Fancy lighting
  • Electronic hardware products
  • Electronic computer and laptop
  • other electronic items, etc..

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लागत

लागत की बात की जाए तो रेट प्लस सिक्योरिटी मनी पर या निर्भर करता है यह एरिया पर निर्भर करता है कि वहां रेंट जीता है एक अच्छे शहर में रेंट 20000 तक हो सकता है और कंप्यूटर काउंटर डेकोरेशन फर्नीचर वर्क इलेक्ट्रिक वर्क इत्यादि में 1 लाख तक का लागत लग सकता है बिजली कनेक्शन बिजली बिल 1 महीने का ₹10000 स्टाफ 10000 महीने माल लेने में खर्च 10 लाख तक मिसलेनियस एक्सपेंस 10000 मार्केटिंग में 10000 इस तरह कुल लागत 12 लाख तक आ सकती है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप से कमाई

इस बिजनेस से के मुनाफे की बात करें तो औसत मार्जिन रिटेल पर इस प्रकार है बिग अप्लायंसेज जैसे टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन इत्यादि पर 20 से 30 परसेंट लैपटॉप मोबाइल फोन पर 10 से 20% लाइटिंग आइटम में भी 40% मोबाइल एसेसरीज में 30 से 50% इसके अलावा मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि ग्राहक एक बार में पेमेंट करके सामान ले रहा है या नहीं या इंस्टॉलमेंट पर किसी वस्तुओं की खरीदारी की है।

सस्ते में इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए इलेक्ट्रॉनिक खरीदना

यदि आप यह बिजनेस शुरू कर रहे हो तो आपको इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीदनी होगी जिससे कि आगे जाकर आप उन्हें अच्छे मुनाफे के साथ भेज सको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बेचने वाला डिस्ट्रीब्यूटर होता है एक होलसेल मार्केट होता है जहां सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदी और भेजी जाती है आप भी अपने एरिया के किसी डिस्ट्रीब्यूटर से बातचीत कर अपने दुकान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं उनसे सीधा खरीद सकते हो लेकिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम जो बड़े-बड़े प्रोडक्ट होते हैं जैसे टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन एसी कूलर यह सारी सामग्री आपको एक डिस्ट्रीब्यूटर के पास नहीं मिलेगी इन सभी चीजों की खरीदारी के लिए आपको अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूटर से बात कर इनकी खरीदारी करनी होगी

इसके अलावा अपनी दुकान के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी सिद्धांत के कंपनी से कांटेक्ट करके भी खरीद सकते हो आप इनसे कांटेक्ट उनके मोबाइल नंबर थ्रू या उनके वेबसाइट के थ्रू कर सकते हो या फिर आपसे नजदीकी कंपनी का ऑफिस में जाकर मीटिंग कर सकते हो और एक बात का खास ध्यान रखें कि आपको एक अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट खरीदने हैं ताकि आपके कस्टमर आपसे सेटिस्फाई हो सके और उनका विश्वास आप पर बना रहे ताकि भविष्य में और भी इलेक्ट्रॉनिक खरीदने के लिए वह आपके पास नहीं आए आप अगर अपने कस्टमर को खुश रखोगे तो इसमें आपका बहुत मुनाफा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!