Wood Sawdust Business:लकड़ी का बुरड़ बनाने का बिजनेस

Wood Sawdust Business:लकड़ी का बुरड़ बनाने का बिजनेस

Wood Sawdust Business

जैसा कि हम सभी जानते हैं सरकार की अनुमति के बिना हम कुछ पेड़ों को नहीं काट सकते इनमें से कई प्रजातियों के पेड़ों को काटने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे पेड़ों को काटना और उनके लड़कियों को बेचना संभव है ऐसे में पेड़ वहीं काट सकते हैं जिन्हें वन विभाग के द्वारा अनुमति प्राप्त होती है। आरा मशीन से लड़कियों को काटने वाले व्यवसायों को सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त होता है।

ऐसे में वह भारी मात्रा में  लकड़ीयां काटकर इकट्ठा करते हैं उनमें से कुछ ऐसी लड़कियां होती है जो बेकार पड़ी रहती है उन्हें किसी बुरादा बनाने वाले वेबसाइट को बेच दिया जाता है।

लड़कियों का बुरादा बनाने वाले उसके ए टी खाद के रूप में इत्यादि तरीकों से उसे बेचते हैं इन्वेस्ट लकड़ीयां को को जलाने से प्रदूषण प्राप्त होता है लेकिन अगर इन्हें बुरादा का रूप दे दिया जाए तो इन्हें जलाने से प्रदूषण कम होती है यदि आप लकड़ी की बुरादा बनाने का बिजनेस करना चाहते हो तो हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहो।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए मांग(Demand)

यदि लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के बारे में बात करें तो यह बिजनेस की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है इस वेबसाइट में एक अच्छी बात यह है कि आपको इस वेबसाइट में कंपटीशन कम देखने को मिलेगा और लकड़ी के बुरादा की मांग दिनों दिन बढ़ते जा रही है आरा मशीन वाले वेस्ट लकड़ी को जला नहीं सकते क्योंकि इसे प्रदूषण बहुत ज्यादा होती है इन्वेस्ट लकड़ी को बुरादे में बदलकर ही जलाना आसान है और प्रदूषण नियंत्रण में भी रहता है।

एट बनाने के लिए बड़ी-बड़ी चिमनिया में उनकी आवश्यकता होती है चिमनिया में बुरादे को डालकर एट को पकाया जाता है इसके अलावा खेती में भी बुरादे को खाद बनाने और लकड़ी के गमले में भी किया जाता है इसके अलावा भी बहुत सी जगह बुरादे का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए बुरादा बनाने का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय है।

बुरादे बनाने के लिए कच्चा माल(Raw Materials)

इस वेबसाइट के कच्चे माल के बारे में बात किया जाए तो मुख्य रूप से इस बिजनेस के लिए वेस्ट लकड़ी ही इसका कच्चा माल है बस इसी कच्चे माल से यह पूरा प्रोडक्ट तैयार होता है और किसी भी तरह का कोई कच्चा माल इस वेबसाइट में आवश्यक नहीं है लकड़ी का बुरादा बनाना या पूरी तरह मशीन पर निर्भर होता है यदि यह कार्य आप जल्दी करना चाहते हो तो इन्हें मशीनों से ही संभव किया जा सकता है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के लिए मशीन(Machinery)

बुरादा बनाने के लिए मुख्य रूप से एक महीने की जरूरत होती है जो वुड सावडस्ट मेकिंग मशीन या वुड क्रशिंग मशीन है। इसके अलावा कटिंग टूल्स की आवश्यकता पड़ती है इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए कम से कम एक में पावर की आवश्यकता होती है इसके साथ तीन मैनपॉवर और की आवश्यकता होती है जो फाइन नाल प्रोडक्ट को उठाने भरने इत्यादि का काम करते हैं लेकिन यह आपके व्यवसाय और आवश्यकता पर निर्भर करता है।

बुरादा बनाने वाली मशीन कहां से खरीदें

यह मशीन आपको ऑनलाइन वेबसाइट जैसे इंडियामार्ट अलीबाबा इत्यादि बड़े वेबसाइट पर मिल जाएगी आप उन्हें बड़े आसानी से वहां से आर्डर कर मंगवा सकते हैं।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता पड़ती है जहां अपने प्रोडक्ट को प्रोडक्शन कर सके और साथ ही अपने तैयार माल को कच्चा माल यानी वेस्ट लड़कियों जिनको भारी मात्रा में रख सकते हैं यदि आपकी खुद की जमीन है तो इसमें बस आपको एक सेट लगवाने की आवश्यकता होगी यदि आपने जमीन रेंट पर लिया तो इस पर आपको सेट की आवश्यकता पड़ेगी इस वेबसाइट के लिए आपको 1500 से 2000 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी और साथ ही कर से पंच मैन पावर की आवश्यकता पड़ेगी।

बुरादा बनाने वाले बिजनेस के लिए लाइसेंस(License)

इस वेबसाइट के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी इस वेबसाइट के लिए आपको पंजीकरण करवाना होगा इसके अलावा इस वेबसाइट को शुरू करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी पड़ेगी इसके साथ-साथ एमएसएमई के लिए भी आपको पंजीकरण करवाना होगा और इस वेबसाइट के लिए आपको ट्रेडमार्क भी लेनी होगी।

बुरादा बनाने वाले बिजनेस की लागत(Investment)

इस वेबसाइट में अगर मशीन की बात करें तो वुड शॉर्ट डस्ट मेकिंग मशीन छोटे से लेकर बड़े एचपी तक की भी आती है यह आप पर निर्भर करता है आप किस स्तर पर अपना बिजनेस चालू करना चाहते हो यह मशीन है दो से तीन लाख की कीमत में आ जाती है और इन मशीनों के अलावा आपको कच्चे माल साथ ही साथ बिजली खर्च लेबर का भी कट जाएगा कुल मिलाकर इस लकड़ी का बुरादा बनाने की वेबसाइट में 4 से 5 लख रुपए का खर्च आता है।

बुरादा बनाने वाले बिजनेस से प्रॉफिट (Profit)

इस मशीन की कार्य क्षमता अनुसार इस मशीन को अगर आप एक घंटा चलाओगे तो 1 टन तक लकड़ी का बुरादा बन सकती है वेस्ट लड़कियां यानी जलाने वाली लड़कियों के काम ही रेट में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाती है इस हिसाब से आपको 1 टन लकड़ी का बुरादा में दो से ₹3000 तक का प्रॉफिट होता है वैसे या मशीन 10 से 20 घंटे आसानी से चल जाती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!