FLOUR MILL BUSINESS:आटा चक्की का बिजनेस शुरुआत करें और कमाए डेली 5000 तक
FLOUR MILL BUSINESS:यह कैसा बिजनेस है जो कभी थमने वाला नहीं है क्योंकि खान की सभी को जरूरत होती है बिजनेस को जल्द बूस्ट करने के लिए इनमें कुछ एक्सपेरिमेंट भी किया जा सकता है आटे के साथ-साथ मल्टीग्रेन आटा बीच में तैयार किया जा सकता है इसके लिए गेहूं बाजरा ज्वार मक्का राजी चना दाल आदि अनाजों का सही अनुपात में चक्की में पीस करता तैयार कर भेज सकते हैं।
अगर आप भी एक बिजनेस का सोच रहे हो जिसमें आपको कम लागत लगे तो आप यह चक्की मिल लगा सकते हो और इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है।
उत्पादन की प्रक्रिया(Process)
परंपरागत रूप से आटा चक्की चांटा पीसना बहुत ही खर्चीला और पुरानी है आटा पीसने के लिए विभिन्न प्रकार की अच्छी और सस्ती चकिया उपलब्ध है इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है इस बिजनेस में गेहूं या अन्य अनाज मंडी से खरीदना होता है इसके बाद गेहूं को अच्छी तरह धोकर उसे सुखाकर और गेहूं को पीसकर आता निकालने के बाद उसे बाजार में बेचा जाता है।
आटा चक्की के बिजनेस से लाभ(Profit)
भोजन मनुष्य के लिए सबसे आवश्यक होता है अगर संतुलित आहार न हो तो कई तरह की जिंदगी प्रभावित हो जाते हैं इसलिए जीवन जीने के लिए खाना बहुत जरूरी है भारत में रोटियां फुल्का और पराठे मुख्य भोजन का हिस्सा है इसीलिए आता सबसे आवश्यक सामग्री में से एक है इसके लेवांतो का उपयोग फास्ट फूड आइटम जैसे ब्रेड पिज़्ज़ा बर्गर पास्ता में भी किया जाता है आता कला में मसाला बेसन मैदा की भी खूब भूमिका है इसलिए आटा चक्की के साथ मसाला पीसने की मशीन भी लगाकर आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है आप इस छोटे स्तर पर करना चाहते हो या बड़े स्तर पर।
आटा चक्की के प्रकार(Types of Atta Chakki)
यह वेबसाइट दो प्रकार के होते हैं यह पूरी तरह आपकी पूंजी पर निर्भर करता है तो चलिए जानते हैं या दो प्रकार के आटा चक्की क्या-क्या है
- बेसिक मिल- इस बिजनेस में आता या मसाला पिसाई की सुविधा ग्राहक को दी जाती है इसमें ग्राहक खुद अनाज या मसाले लेकर आते हैं आपका बस इतना कम होता है कि उसे पीसकर उन्हें आता या मसल दे दिए जाएं इस तरह की वेबसाइट में बहुत ही कम पूंजी लगती है।
- फ्लोर मिल- यह बिजनेस एक बड़े स्तर पर किया जाता है इसमें आपको अनाज और मसाले का भी प्रबंध खुद ही करना होता है और उसे पीसकर आटा या मसाला बनाना होता है और स्वयं ही उन्हें बाजार में बेचना होता है इस फ्लोर मिल में पूंजी भी बहुत अधिक लगती है।
आटा चक्की के लिए कितनी पूंजी और जगह(Investment)
आटा चक्की बिजनेस का सबसे अधिक निवेश जमीन खरीदने में होता है बेसिक मिल बिजनेस में जमीन की लागत बाजार की स्थिति और जगह पर निर्भर होती है अगर खुद की जमीन हो तो यहां पर आप पैसे बजा सकते हो इस बिजनेस में 200 से 300 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता होती है इसके बाद आटा चक्की मशीन की लागत लगभग 30000 से ₹50000 तक होती है इसके बाद यह निर्भर करता है की मशीन मैन्युअल है या ऑटोमेटिक अन्य खर्च 30000 से ₹40000 रुपए हैं इस तरह इसमें कुल मिलाकर 260000 रुपए तक की पूंजी लगती है ।
आटा चक्की के लिए लाइसेंस(License)
लाइसेंसी बारिश तारीख के वेबसाइट के लिए आवश्यक होती है अगर आप बेसिक मिल खोलते हो तो आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी हां लेकिन वही अगर आप एक फ्लोर मिल खोलते हो तो इसके लिए ब्रांड का रजिस्ट्रेशन करना होगा साथ ही साथ एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन करना भी जरूरी है इसके बाद व्यापार करने के लिए ट्रेड लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रजिस्टर नंबर लेना होगा यह सभी लाइसेंस लेने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।